[ad_1]
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से अमृत कलश एफडी में निवेश की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। अब इस स्पेशल एफडी में रिटेल निवेशक 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ये बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी है। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया कि एसबीआई की 400 दिन की एफडी पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश की समयसीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया गया है।
प्रीमैच्योर विड्रॉल
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया कि इस एफडी में प्रीमैच्योर विड्रॉल करनी की भी सुविधा दी जाती है। हालांकि, इसके लिए 0.5 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत की पेनल्टी का भुगतान करना होगा। इस एफडी में ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही और अर्धवार्षिक एवं मैच्योरिटी पर किया जाता है।
एसबीआई एफडी में ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एफडी पर सामान्य निवेशकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ निवेशकों को 4 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
एसबीआई एफडी रेट्स
- 7 दिन से लेकर 45 दिन – 3.5 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 179 दिन – 4.75 प्रतिशत
- 180 दिन से लेकर 210 दिन – 5.75 प्रतिशत
- 211 दिन से लेकर 1 साल से कम – 6 प्रतिशत
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6.8 प्रतिशत
- 400 दिन की एफडी – 7.1 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 7 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.75 प्रतिशत
- 5 साल से लेकर 10 साल तक -6.5 प्रतिशत
बैंक द्वारा अपनी सभी एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।
Latest Business News
[ad_2]
Recent Comments