[ad_1]
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की ओर से Regalia क्रेडिट कार्ड्स पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में बदलाव किया गया है। अब एक निश्चित सीमा तक क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर ही Regalia क्रेडिट कार्ड यूजर को लाउंज एक्सेस दिया जाएगा। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये बदलाव एक दिसंबर से प्रभावी होगी।
एक लाख खर्च पर मिलेगी सुविधा
नए सिस्टम के तहत Regalia क्रेडिट कार्ड होल्डर को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने के लिए हर तिमाही कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने होंगे। जैसे ही यूजर एक तिमाही में क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये खर्च कर लेगा। वह एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के Regalia स्मार्टबाय पेज पर जाकर लाउंज एक्सेस का वाउचर प्राप्त कर सकता है।
कंप्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस पर लगाई लिमिट
एचडीएफसी बैंक की ओर से कंप्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस पर भी लिमिट का ऐलान किया गया है। अब तिमाही खर्च की सीमा को पूरा करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम दो बार ही कंप्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस एक्सेस मिलेगा।
वहीं, जो लोग विदेश में कंप्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस लेना चाहते हैं। उन्हें खर्च की सीमा को पूरा करने के बाद प्रायोरिटी पास के लिए आवेदन करना होगा। छह कंप्लीमेंट्री लाउंज ही एक्सेस कर सकते हैं। अगर कोई अधिक बार लाउंज में जाता है तो उसे 27 डॉलर + जीएसटी का भुगतान करना होगा।
कैसे लाउंज वाउचर को कलेक्ट करें?
- सबसे आपको तिमाही के दौरान एक लाख रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च करना होगा।
- इस Regalia स्मार्टबाय पेज पर लाउंज बेनिफिट्स सेक्शन में लाउंज एक्सेस वाउचर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ‘generate voucher’ पर क्लिक करना होगा। आपको वाउचर ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से मिलेगा।
- ईमेल या एसएमएस में आए लिंक पर क्लिक करने से ई-वाउचर डाउनलोड हो जाएगा।
- ई-वाउचर पर मौजूद क्यूआर की मदद से आप लाउंज एक्सेस कर पाएंगे।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment