[ad_1]
टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामाहा इंडिया ने बुधवार को भारत में दो स्पोर्ट बाइक R3 और MT-03 को लॉन्च कर दिया है। पूरी तरह से यह मेड इन इंडिया बाइक हैं। कंपनी का कहना है कि दो प्रोडक्ट -ट्रैक-ओरिएंटेड R3 और स्ट्रीट फाइटर MT-03 ब्रांड कैम्पेन द कॉल ऑफ़ द ब्लू के तहत पेश किए गए हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, R3 मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 4,64,900 रुपये है जबकि MT-03 की कीमत 4,59,900 रुपये है।
ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के जरिये बेची जाएंगी मोटरसाइकिलें
खबर के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि ये दोनों प्रतिष्ठित बाइक असल में यामाहा के रेसिंग डीएनए का प्रतिनिधित्व करती हैं और भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट को आगे बढ़ाने के लिए ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। बता दें, ये दोनों मोटरसाइकिलें देश में चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के जरिये बेची जाएंगाी। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि आर-सीरीज और एमटी सीरीज के मॉडल अपने बेहतर परफॉर्मेंस और प्रतिष्ठित डिजाइन के चलते भारत में बहुत बड़े फैंस बेस का आनंद लेते हैं।
दोनों मॉडल युवा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे
कंपनी का कहना है कि हमें विश्वास है कि यामाहा की मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले ये दोनों मॉडल युवा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। आर-सीरीज़ और एमटी-सीरीज़ में इन स्टेप-अप मॉडलों को शामिल करने के साथ, हम भारत में बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट को और बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं। मोटरसाइकिलें 321cc लिक्विड कूल्ड इंजन, दो-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक और 4वाल्व प्रति सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन, मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट से लैस हैं।
Yamaha R3
- इस बाइक को दो कलर- आइकॉन ब्लू और यामाहा ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।
- बाइक में 4-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी और 4 वॉल्व्स इंजन लगा है।
- इसका इंजन 30.9 kW (42.0 PS) @ 10,750 rpm का पावर देता है और 29.5 Nm (3.0 kgfm) @ 9,000 rpm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- बाइक की फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 14 लीटर की है।
Yamaha MT-03
- यह बाइक दो कलर- मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
- बाइक में 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी, 4-वॉल्व्स इंजन लगा है।
- इसका इंजन 30.9kW (42.0PS) @ 10,750 rpm का पावर देता है, जबकि 29.5Nm (3.0 kgfm) @ 9,000 rpm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 14 लीटर की है।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment