[ad_1]
त्योहार में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बिहार जाने वाली तीन ट्रेनों के स्टॉपेज में अस्थायी तौर पर बढ़ोतरी कर दी है। इनमें से एक ट्रेन दिल्ली से कटिहार जाती है, जबकि दो ट्रेनें प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर के बीच चलती हैं। उत्तर रेलवे के मुताबिक, इस फैसले से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को त्योहार में अपने घर पहुंचने में मदद मिलेगी। प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर के बीच अब कुल 16 स्टॉपेज होंगे। यह ट्रेन 663 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसी तरह दिल्ली से कटिहार जाने वाली ट्रेन
ठहराव का जानें टाइम टेबल
12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस ट्रेन का आज से मेहसी स्टेशन पर भी ठहराव शुरू हो गया है। यह ट्रेन मेहसी स्टेशन पर 20 बजकर 5 मिनट पर आएगी और 20 बजकर 7 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह, दिल्ली से कटिहार जाने वाली 15706 हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव चकिया स्टेशन पर भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है।
इस स्टेशन पर यह ट्रेन 10 बजकर 46 मिनट पर आएगी और 10 बजकर 48 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह, कटिहार से दिल्ली जाने वाली 15705 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव (स्टॉपेज) चकिया स्टेशन पर 16 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यहां यह ट्रेन 13 बजकर 42 मिनट पर आएगी और 13 बजकर 44 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
छठ पूजा पर व्यवस्था की जीएम ने की समीक्षा
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने छठ पूजा को लेकर स्टेशनों में किए गए प्रबंध की समीक्षा की है और जरूरी निर्देश दिए हैं। चौधरी ने नई दिल्ली के बड़ौदा हाउस में विभाग प्रमुखों और डीआरएम के साथ परफॉर्मेंस समीक्षा बैठक की है। उन्होंने छठ पूजा की व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त टिकट काउंटर, अस्थायी सामान्य टिकट काउंटरों के बाहर आश्रय, पीने के पानी की सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती करने का निर्देश दिया।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment