[ad_1]
बीएसई सेंसेक्स ने 75,000 का स्तर पहली बार पार किया है। बीएसई के मुख्य सूचकांक ने 70,000 अंक से लेकर 75,000 अंक तक का सफर केवल 81 ट्रेडिंग सेशन में तय किया है। वहीं, इससे पहले 65,000 से लेकर 70,000 अंक तक का सफर सेंसेक्स ने कुल 110 ट्रेडिंग सेशन में तय किया था।
70,000 अंक से लेकर 75,000 अंक तक की बढ़त सेंसेक्क की चौथी सबसे तेज 5,000 अंक की तेजी है। इसमें सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिया है। इसका योगदान करीब 1400 अंक का रहा है, जो कि कुल बढ़त का करीब 30 प्रतिशत है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल का भी इसमें बड़ा योगदान रहा है।
400 लाख करोड़ हुआ BSE का मार्केटकैप
इस हफ्ते सोमवार को बाजार में बड़ी बढ़त देखने को मिली थी। जिस कारण सेंसक्स का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ को पार कर गया। 300 लाख करोड़ से 400 लाख करोड़ के मार्केट को आने में 188 दिन का समय लगा है, जबकि इससे पहले 200 से 300 लाख करोड़ के सफर को करीब 598 दिन लगे थे।
बाजार में जबरदस्त तेजी
भारतीय बाजार में पिछले एक साल से तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने लाइफटाइम हाई के पास कारोबार कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के सात ट्रेडिंग सेशन में से चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी और सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई लगा रहा है। जानकार भारतीय बाजार में तेजी की वजह सही सरकारी नीतियों, मजबूत अर्थव्यवस्था और डिजिटलाइजेशन पर सरकार के फोकस को मान रहे हैं, जिससे भारत में तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है।
वहीं, बाजार में तेजी की वजह आम चुनाव 2024 में मौजूदा केंद्र सरकार की वापसी की संभावना को माना है, जिससे बाजार में एक सकारात्मक सेंटीमेंट बना हुआ है। लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों ही प्रकार के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
Latest Business News
[ad_2]
Recent Comments