[ad_1]
घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सपाट ओपनिंग की है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स 47 अंक कमजोर होकर 65747.53 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.70 अंक फिसलकर 19727.10 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, आज मार्केट खुलते ही निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी, डिविस लैब्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे, जबकि एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहने वाले स्टॉक्स रहे। आज राइट्स, सिप्ला और एनबीसीसी के स्टॉक्स फोकस में हैं।
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ने की थी मजबूत शुरुआत
प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को मजबूत शुरुआत की थी, जबकि एनएसई का निफ्टी कमजोर ओपन हुआ था। सेंसेक्स ने आज सुबह 9 बजे प्री-ओपनिंग सेशन में 609.56 अंक की जोरदार उछाल के साथ 66404.29 के लेवल पर शुरुआत की थी, जबकि निफ्टी 157.75 अंक लुढ़ककर 19574.05 के लेवल पर ओपनिंग की थी। मार्केट में आज बीएसई मिड कैप इंडेक्स 0.3% ऊपर था, जबकि स्मॉल कैप 0.6% ऊपर था।
इंटरनेशनल मार्केट का रुझान
ज्यादा एशियाई बाजार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से मिल-जुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर भी सपाट कारोबार करते देखे गए। खबर के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमत के तेवर भी नरम हुए हैं। बीते शुक्रवार को तेल की कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 81 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर चला गया था। दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में इंडेक्स बढ़े जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 33 साल के उच्चतम स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वॉल स्ट्रीट पर शुक्रवार को मामूली बढ़त के बाद सोमवार को एशिया में स्टॉक चढ़े क्योंकि पॉजिटिव सोच कायम है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी को खत्म कर देगा।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment