[ad_1]
शेयर बाजार में अगस्त महीने की शुरुआत शुभ संकेत के साथ हुई है। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले और मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 28.98 अंकों की तेजी के साथ 66,556.65 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी 4.90 अंकों की बढ़त के साथ 19,758.70 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की तेजी में ऑटो और मेटल शेयर चमक रहे हैं। निफ्टी में Hero Motocorp और Hindalco के शेयर टॉप गेनर हैं। जबकि PowerGrid के शेयर में करीब 4% की नरमी देखने को मिल रही है। बाजार में विदेशी और घरेलू निवेशकों के बीच जबर्दस्त उठापटक चल रही है। सोमवार को एफआईआई ने जहां 701.17 करोड़ की सिक्योरिटी बेचीं वहीं डीआईआई ने कुल 2,488.07 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियाँ खरीदीं।
Sensex
ये हैं टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स की बात करें तो इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है, इसके बाद टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, महिंद्रा और एयरटेल के शेयर हरे निशान पर हैं। दूसरी ओर पावरग्रिड का शेयर आज सबसे अधिक 3.5 फीसदी टूट गया है। इसके अलावा मारुति, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक के शेयर टूट गए।
कल तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में खरीदारी तेज होने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 367.47 अंक की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 66,598.42 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 107.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 19,753.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी रही।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment