[ad_1]
घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) ने सोमवार को सप्ताह के पहले सत्र में खराब ओपनिंग की। लाल निशान में शुरुआत के साथ ही बाजार ने फिर निवेशकों को निराश किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) मार्केट ओपनिंग के समय यानी 9 बजकर 15 मिनट पर 22.56 अंक की कमजोरी के साथ 65,375.06 पर कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 20.75 अंक की गिरावट के साथ 19521.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
ओपनिंग के समय स्टॉक्स
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट ओपन होते समय निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व और अदानी एंटरप्राइजेज प्रमुख लाभ में रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और सिप्ला नुकसान में कारोबार करते देखे गए।
प्री-ओपनिंग में हरे निशान में था बाजार
घरेलू शेयर बाजार ने जबकि सोमवार की सुबह अपनी प्री-ओपनिंग में हरे निशान के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग यानी सुबह 9 बजे 129.29 अंक की उछाल के साथ 65526.91 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी प्री-ओपनिंग के समय 159.15 अंक की जोरदार तेजी के साथ 19701.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
बीते हफ्ते निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान
स्टॉक मार्केट (stock market) में बीते हफ्ते बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.12 अंक या 1.33 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था। इसके चलते सेंसेक्स में शामिल टॉप 10 में से सभी 10 कंपनियों ने निवेशकों को भारी नुकसान कराया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,52,979.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। अमेरिकी बॉन्ड पर बढ़ते रिटर्न, ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता और मिडिल ईस्ट में जारी तनाव की वजह से वैश्विक बाजार कमजोर बने हुए हैं। जानकारों का कहना है कि छोटे निवेशकों को बहुत ही सावधानी से ट्रेड करने की जरूरत है।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment