[ad_1]
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: मौजूदा समय में फ्रिज एक ऐसा अप्लाइंस हैं, जिसकी जरूरत हर घर में होती है। खासकर, गर्मी के मौसम में इसकी जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। पानी से लेकर दूध व सब्जी रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर घरों में लोग फ्रिज के ऊपर के स्पेस को भी यूज करते हैं और उस पर कई चीजें रख देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते है कि कुछ चीजें फ्रिज के ऊपर नहीं रखनी चाहिए। इससे आपको भविष्य में धन की हानि झेलनी पड़ती है। आइए जानें फ्रिज से जुड़े वास्तु-शास्त्र से जुड़े खास नियम-
वास्तु-शास्त्र के नियमों के अनुसार, बांस के पौधे को कभी भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए। वैसे को घर के प्रवेश द्वार में बांस के पौधा रखना शुभ माना जाता है, लेकिन फ्रिज के ऊपर रखने से इसका कोई लाभ नहीं मिलता।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, अक्सर यह देखने में आता है कि लोग फ्रिज के ऊपर दवाइयों को रख देते हैं। लेकिन कभी भी फ्रिज के ऊपर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। अगर वहां पर दवाइयों को रखा जाता है, तो वह अपना असर दिखाना खत्म कर देती हैं। वास्तु-शास्त्र के अलावा, मेडिकल साइंस में भी फ्रिज के ऊपर दवाईयां रखना सही नहीं माना जाता। दरअसल, वहां पर तापमान अधिक होता है और ऐसे में दवाइयों की सेल्फ-लाइफ कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें
फ्रिज को हमेशा दीवार से कम-से-कम एक फीट की दूरी पर रखना चाहिए। घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए फ्रिज को हमेशा पश्चिम दिशा में ही रखें। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम दिशा भी शुभ मानी गई है।
वास्तु-शास्त्र के मुताबिक, कई बार घर में फ्रिज लिविंग एरिया आदि में रखे होते हैं और इसलिए वहां पर लोग फ्रिज के ऊपर बच्चों के मेडल्स या ट्राफी आदि को रख देते हैं। लेकिन, ऐसा ना करें। जब आप ऐसा करते हैं, तो इससे उन उपलब्धियों में कहीं ना कहीं नेगेटिव ऊर्जा प्रवेश कर जाती है, जिसके कारण बच्चों के आगे बढ़ने के अवसर काफी कम हो जाते हैं। इससे उन्हें आगे बढ़ने में रूकावटों का सामना करना पड़ता है। इस तरह, आगे चलकर उनकी ट्राफी या मेडल्स में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है।
[ad_2]
Add Comment