[ad_1]
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी में अगर ठंडी-ठंडी कुल्फी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। आपने खोए की कुल्फी कई बार खाई होगी लेकिन आज जानेंगे ‘तरबूज की कुल्फी’। (Watermelon Ice Cream) तरबूज स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें पाए जाने पोषक तत्व शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ऐसे में इससे तैयार कुल्फी शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्वाद भी देगी। आइए जानें तरबूज की कुल्फी की रेसिपी के बारे में-
सामग्री
तरबूज – 2 कप
चीनी – स्वादअनुसार
नींबू का रस – 3 टेबलस्पून
कुल्फी का सांचा
बनाने की विधि
- तरबूज की कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को काटकर उसके बीज निकाल दें । बीज निकालने के बाद इसे अच्छे से काट लें।
- कटे हुए तरबूज और चीनी को मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को एक प्लेट में निकालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं।
- सारी मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को कुल्फी के सांचे में डालकर 5-6 घंटे के लिए फ्रिज रखें।
- तय समय बाद इसे बाहर निकाल लें। आपकी टेस्टी और ठंडी-ठंडी तरबूज की कुल्फी बनकर तैयार है।
- अब प्लेट में डालकर बच्चों को सर्व करें।
[ad_2]
Add Comment