[ad_1]
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली मुख्यालय में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद हैं। इस बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के टिकटों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी बुलाया गया है।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद पार्टी दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर देगी। वहीं कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारा जा सकता है। चुनाव समिति की इस बैठक में सीपी जोशी, विजया राहटकर, अरुण सिंह, सतीश पुनिया, बीएस येदुरप्पा,के लक्षमण, मनसुख मंडाविया, इकबाल सिंह लालपुरा,सुधा यादव, भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फडणवीस भी हिस्सा ले रहे हैं।
दिन में पीएम तेलंगाना दौरे पर थे पीएम मोदी
इससे पहले तेलंगाना दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हल्दी किसानों के हित के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड हल्दी किसानों के हित और उनकी उन्नति के लिए काम करेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यहां की जनता के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाएं शुरू की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह राज्य देश का सबसे नया राज्य है और हमारा सपना है कि यह देश का सबसे विकसित राज्य बने। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है। इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा।
Latest India News
[ad_2]
Add Comment