[ad_1]
किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी को की जाएगी। इससे पहले चंडीगढ़ में सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक बेनतीजा हो गई है। बता दें कि किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सके इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है। इससे पहले चंडीगढ़ में करीब 5 घंटे तक बैठक चली। शुरुआती जानकारी से ऐसा प्रतीत हुआ कि किसानों और सरकार के बीच बात बन जाएगी, हालांकि कुछ अड़चने आ रही थीं। लेकिन अब यह बैठक बेनतीजा साबित हो गई है। बैठक के बाद किसानों ने कहा कि दिल्ली कूच जारी रहेगा। किसान संगठन ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
MSP की मांग पर अड़े किसान?
किसान संगठन ने कहा कि सरकार के मन में खोट है। सुबह 10 बजे के बाद हम आगे बढ़ेंगे। दरअसल किसान एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। किसान मोर्चा का कहना है कि सरकार का रवैया जिद्दी है। किसान नेताओ ने कहा कि सरकार के पास इस बाबत कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में 13 फरवरी को 10 बजे फिर से दिल्ली कूच करेंगे।
Latest India News
[ad_2]
Recent Comments