आमिर खान ने बीते वर्ष ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। अभिनेता ने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए फिल्मों से विराम ले रहे हैं और बच्चों के साथ वक्त गुजारेंगे। हालांकि, इन दिनों आमिर अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एलान किया है कि वह ‘सितारे जमीन पर’ नामक आगामी फीचर फिल्म से कमबैक करने वाले हैं। इसमें अभिनय के अलावा वह इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। इसके अलावा आमिर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया?
आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने परिवार के साथ पर्याप्त वक्त नहीं गुजार पा रहे थे। यह अहसास उन्हें करीब दो साल पहले हुआ था। उन्होंने कहा, ‘करीब ढाई साल पहले, मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने पैशन में बहुत ज्यादा खो गया हूं, मैं अपने रिश्तों को बहुत वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं कुछ परेशान था और खुश भी नहीं था। मैं खुद पर गुस्सा रहता था और चिड़चिड़ा हो गया था’।
बता दें कि आमिर खान ने एक मीडिया वेबसाइट के कार्यक्रम के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मैं ‘सितारे जमीन पर’ में अभिनय करूंगा और इसका निर्माण भी कर रहा हूं। हम ‘तारे जमीन पर’ की थीम के साथ दस कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म ने आपको रुलाया था, लेकिन यह आपको हंसाएगी।’ आमिर खान ने बेटी आयरा की शादी को लेकर भी बात की और कहा, ‘आयरा तीन जनवरी को नूपुर शिखरे के साथ शादी करने वाली हैं। नूपुर मेरे लिए बेटे जैसे हैं, मैं काफी इमोशनल हूं और खुश हूं।’
Dhak Dhak: धक-धक की रिलीज से पहले ही तापसी का सह-निर्माता संग हुआ मनमुटाव, प्रमोशन न करने का कारण आया सामने
Add Comment