[ad_1]
अपूर्वा रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
अपूर्वा
कलाकार
तारा सुतारिया
,
राजपाल यादव
,
अभिषेक बनर्जी
,
सुमित गुलाटी
,
आदित्य गुप्ता
और
धैर्य करवा आदि
लेखक
निखिल नागेश भट्ट
निर्देशक
निखिल नागेश भट्ट
निर्माता
मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज
ओटीटी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज
15 नवंबर 2023
सिनेमाघरों में बीते रविवार को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ का जो भी हल्ला जारी हो, अगर आपको वाकई खून खराबे भरी ‘स्लैशर’ फिल्में या ‘एनएच 10’ जैसी रोड मूवी फिल्में पसंद हैं तो फिल्म ‘अपूर्वा’ आपके लिए इस हफ्ते की फिल्म है। निर्माता मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज ने निर्देशक निखिल नागेश भट्ट को एक ऐसी फिल्म बनाने का मौका दिया है, जिसके लिए मुंबई के आम फिल्म निर्माता शायद ही तैयार हों। निखिल ने निर्माता, निर्देशक अनुराग कश्यप की शागिर्दी में लंबा वक्त गुजारा है। फिल्म ‘सालन’ से उनका डेब्यू हुआ और उनकी पिछली फिल्म ‘हुड़दंग’ अपने कलाकारों के औसत से कमतर प्रदर्शन के चलते किसी को याद भी नहीं होगी। लेकिन, निखिल के लिए ये फिल्म उनकी पहली ठोस पहचान बना सकती है। इस तरह की हिंसात्मक फिल्मों का विश्व सिनेमा में अपनी एक अलग स्थापित श्रेणी है और मसाला फिल्मों से ऊबे दर्शक इन फिल्मों के तयशुदा दर्शक होते हैं। फिल्म इसके कलाकारों को भी अपनी भिन्न अभिनय क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका देती है।
[ad_2]
Add Comment