[ad_1]
अवधेश कुमार की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया के जलालगढ़ प्रखंड में आदर्श मध्य विद्यालय सापा के प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) की मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि गर्मी के कारण स्कूल में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। हमलोग पीएचसी लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने जीएमसीएच रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में वर्ग संचालन के कार्य की देख रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। घटनाक्रम के तुरंत बाद स्कूल के शिक्षक और स्टाफ प्रिंसिपल को लेकर जलालगढ़ पीएचसी पहुंचे।
डॉक्टर ने उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह सदर अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले प्रिंसिपल की मौत हो गई। मृतक की पहचान जलालगढ़ प्रखंड के एकंभा गांव निवासी अवधेश कुमार (45) के रूप में हुई है। 1994 में बीपीएससी परीक्षा पास करके वह शिक्षक बने थे।
अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई
जलालगढ़ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सापा में बतौर प्रधानाध्यापक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हासी बेगमपुर में वे प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जानकारी देते हुए आदर्श मध्य विद्यालय सापा के शिक्षक कैलाश मंडल ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार रोजाना की तरह ही आज (सोमवार) को जलालगढ़ आदर्श मध्य विद्यालय सापा गए थे। अत्यधिक गर्मी के कारण वर्ग संचालन के कार्य की देखरेख के क्रम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े।
प्रिंसिपल को जलालगढ़ पीएचसी लेकर गए
विद्यालय के शिक्षक और स्टाफ प्रिंसिपल को जलालगढ़ पीएचसी लेकर पहुंचे। परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इधर, प्रिंसिपल की लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जीएमसीएच, पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रिंसिपल की मौत हो गई। मामले में जीएमसीएच प्रशासन ने कहा कि गर्मी से मौत होने की बात की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
[ad_2]
Recent Comments