[ad_1]
For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बाइक को चलाने के लिए चेन का सही से काम करना काफी जरूरी होता है। अगर किसी कारण से चेन खराब हो जाए तो फिर बाइक को आगे या पीछे करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी बाइक की चेन में समस्या नहीं चाहते, तो किस तरह इसका ध्यान रखा जा सकता है।
सफाई का रखना चाहिए ध्यान
चेन अगर सही से काम करे तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। चेन की नियमित सफाई भी काफी जरूरी होती है। चेन को साफ न करने के कारण इसपर धूल जमने लगती है। जिससे चेन स्प्रोकेट घिसने लगता है। इसलिए हमेशा साफ कपड़े या ब्रश से चेन को साफ करना बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: बढ़ाना चाहते हैं अपनी बाइक की उम्र तो न करें ये काम, होगा बड़ा नुकसान, जानें सबकुछ
ऑयल का न करें उपयोग
कुछ लोग बाइक की चेन पर लुब्रिकेशन के लिए ऑयल का उपयोग करते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ चेन में खराबी आती है बल्कि उसकी उम्र भी कम होने लगती है। तेल के कारण बाइक की चेन जल्द गंदी होने लगती है जिससे यह समय से पहले ही खराब हो जाती है।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
जरुरत के मुताबिक चेन को कसना चाहिए
कभी भी चेन के ढीला होने पर उसे ज्यादा नहीं कसना चाहिए। अगर सही कसाव ना हो तो चेन जल्दी खराब हो जाती है। और अगर ज्यादा कस दिया जाए तो भी इससे नुकसान होता है। जरूरत के मुताबिक ना कसे होने से चेन धीरे-धीरे ढीली होने लगती है और ज्यादा ढीली होने के कारण बाइक चलाते समय उतर भी सकती है। जिससे हादसा भी हो सकता है। चेन ज्यादा से ज्यादा एक इंच तक ढीली होनी चाहिए। इससे बाइक का पिकअप भी बेहतर होता है।
यह भी पढ़ें- Bikes With ABS: कमाल के सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये तीन बाइक्स, कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल
लगाएं चेन कवर
आजकल कई बाइक्स में चेन कवर नहीं दिया जाता। इनमें चेन खुली रहती हैं। जिसके कारण चेन का रखरखाव ज्यादा करना पड़ता है। अगर बिना कवर वाली चेन का रखरखाव ना किया जाए तो भी गंदगी के कारण चेनसैट को नुकसान होता है। ऐसा रखने से चेन की लाइफ भी कम होती है।
यह भी पढ़ें – Best Electric Scooter: ओला, चेतक, एथर, आई क्यूब को खरीदना है बेहतर, या लें रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर
[ad_2]
Add Comment