[ad_1]
01:01 PM, 07-Aug-2023
‘कोई जानबूझकर डिफाल्टर नहीं होना चाहता’
महिंदरा फाइनेंस के एमडी रमेश अय्यर ने कहा कि किसानों की खुदकुशी पर उन्होंने कहा कि अगर हमें ट्रैक्टर की जरूरत है तो पूछना चाहिए क्या हमें लोन मिल सकता है, यह नहीं होना चाहिए कि हमें लोन मिल रहा है इसलिए ट्रैक्टर ले लूं। उन्होंने कहा कि एक फाइनेंस कंपनी को सलूशन कंपनी होना चाहिए। महिंद्रा फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है। महिंद्रा फाइनेंस ट्रैक्टर घर की मरम्मत बीमा पॉलिसी के लिए भी लोन देती है। लोन डिफॉल्टर पर उन्होंने कहा ज्यादातर डिफाल्टर परिस्थिति के अनुसार होते हैं। कोई जानबूझकर डिफाल्टर नहीं होना चाहता।
12:43 PM, 07-Aug-2023
संघर्ष की सौगात
दूसरा सत्र शुरू हो गया है। इस सेशन का नाम संघर्ष की सौगात है। रमेश अय्यर, महिंदरा फाइनेंस के एमडी और श्याम सुंदर देहात स्टार्ट अप के को फाउंडर इस सत्र में शामिल हुए हैं।
12:43 PM, 07-Aug-2023
सीएम भगवंत मान का सम्मान
पहले सत्र की समाप्ति पर अमर उजाला के प्रबंध निदेशक तन्मय माहेश्वरी ने सीएम भगवंत मान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
12:23 PM, 07-Aug-2023
मां की महिमा पर बोले मान
सीएम मान ने मां की महिमा पर भी खूब बोला। उन्होंने कहा कि मेरा घर गांव में आज भी पुराना घर है। एक चैनल वाले ने मेरी मां से पूछा कि घर की ईंट दिख रही है। आपका बेटा सीएम बन गया है अब तो इसे सही करवा लो। तब मां ने कहा कि मेरे रहते इस घर में एक हथोड़ा नहीं चलेगा। पता नहीं कौन सी किस्मत की ईंट लगी है, जिसने मेरे बेटे को इतने ऊंचे पद पर पहुंचाया।
12:20 PM, 07-Aug-2023
व्यंग्यकारों को किया जा रहा परेशान
भगवंत मान ने कहा कि आज व्यंग्यकार को लोग परेशान कर रहे हैं, राजस्थान में पीएम मोदी की नकल करने वाले व्यक्ति को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने अपनी मुंबई की यात्रा का भी जिक्र किया और बताया कि वहां पर मुझे एक लिस्ट दी गई थी और कहा गया था कि इन शब्दों को नहीं बोलना है। इन शब्दों में काला धन, एनडीए, 15 लाख जैसे शब्द शामिल थे।
12:12 PM, 07-Aug-2023
राहुल गांधी पर भी दी राय
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत पर मान ने कहा कि हर बात के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है। जीएसटी और आरडीएफ का पैसा हमारा पैसा है और उसे ही लेने के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार हमारा पैसा ही हमें वापस नहीं करती है। सीएम ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र का मतलब लोगों का तंत्र है। इसे षड्यंत्र या राजतंत्र ना बनाएं।
12:08 PM, 07-Aug-2023
विपक्ष के चेहरे पर जवाब
सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी के सामने विपक्ष के चेहरे पर कहा कि 140 करोड़ लोग चेहरा हैं। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को परेशान कर रही है। कोई अगर कुछ बोलता है तो जेल में डालती है। अरविंद केजरीवाल के चेहरा होने पर मान ने कहा कि चेहरा लोग चुनेंगे। सीएम मान ने कहा कि बीजेपी के जीतने पर पूरा दिन खबरें चलती हैं, मगर हमारी जीत पर जिक्र नहीं होता। जीत गए तो मोदी, हार गए तो लोकल। उन्होंने कहा इससे तो लग रहा है हमारा कुत्ता कुत्ता, तुम्हारा कुत्ता टॉमी।
12:05 PM, 07-Aug-2023
चपरासी भी बदलना हो तो पीएम से परमिशन लेनी होगी: मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली का चपरासी भी बदलना हो तो पीएम से परमिशन लेनी होगी। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी नहीं मानते हैं। मान ने लोगों से पूछा क्या 15 लाख रुपये खाते में आ गए। दो करोड़ रोजगार भी नहीं मिला। किसानों की आय भी दोगुनी नहीं हुई।
12:03 PM, 07-Aug-2023
सीएम मान ने दिल्ली सेवा बिल पर दी प्रतिक्रिया
दिल्ली सेवा बिल पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये दिल्ली का बिल नहीं है। केंद्र पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी है। मान ने कहा दिल्ली बिल पर लोकसभा में गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा नहीं है… तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह पहले वहां पर्ची क्यों बांट रहे थे। पीएम को देश के बारे में सोचना चाहिए।
11:59 AM, 07-Aug-2023
पंजाब शांत तो देश शांत
मान ने कहा कि अगर पंजाब नंबर वन बना तो देश नंबर वन बन जाएगा। पंजाब शांत रहेगा तो देश शांत रहेगा। पंजाब का माहौल बहुत अच्छा है।
11:54 AM, 07-Aug-2023
पहले की सरकारों ने पाले गैंगस्टर
पंजाब में कानून व्यवस्था पर सीएम मान ने कहा कि हम डेढ़ साल से सरकार में हैं, गैंगस्टर डेढ़ साल में पैदा नहीं हुए। पहली की सरकारों ने उन्हें पाला। अमृतपाल के सवाल पर मान ने कहा कि इस मामले में सरकार कामयाब रही। हमने अमृतपाल को जेल में डाला। कोई खून खराबा नहीं हुआ। भाजपा नेताओं से पूछिए हरियाणा, मणिपुर में कौन फेल रहा है। नूंह में क्या हो रहा है। रामनवमी के दौरान पंजाब में कोई बवाल नहीं हुआ। लॉ आर्डर ठीक नहीं होता तो इन्वेस्टर पंजाब में क्यों आते। पंजाब की जमीन पर हर बीज उगेगा लेकिन मैं पंजाब में नफरत का बीज नहीं उगने दूंगा। श्री आनंदपर साहिब सिखों के पांच तख्तों में से एक है लेकिन वहां के सांसद मनीष तिवारी हैं। फरीदकोट में सिर्फ 15 हजार मुस्लिम आबादी है वहां के सांसद मोहम्मद सादिक हैं। पंजाब के लोग भाईचारे को पसंद करते हैं।
11:51 AM, 07-Aug-2023
सीएम ने नेताओं पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश के नेता ईमानदार थे, कोई घटना होने पर इस्तीफा दे देते थे। पहले लोग टिकट उस इलाके से मांगते थे, जहां लोग उन्हें जानते थे मगर अब नेता उस इलाके से टिकट मांगते हैं, जहां उन्हें कोई नहीं जानता हो।
11:49 AM, 07-Aug-2023
पीएम मोदी को भी रिवर्स माइग्रेशन की जरूरत
पीएम मोदी के मेक इन इंडिया पर मान ने कहा कि मोदी विदेश में ज्यादा रहते हैं, उन्हें भी रिवर्स माइग्रेशन की जरूरत है। मान ने कहा कि हमने पंजाब में दफ्तरों का समय बदला और 10500 मेगावाट बिजली बचाई। आगे भी हम ऐसा करेंगे। दुनिया भर के अखबारों ने हमारी तारीफ की।
11:47 AM, 07-Aug-2023
पंजाब में रिवर्स माइग्रेशन शुरू
युवाओं के विदेश जाने के सवाल पर मान ने कहा कि ब्रेन ड्रेन की समस्या बहुत बड़ी है। हमारा टेलेंटेड युवा बाहर जा रहा है। 2016 से 21 तक सरकार ने कहा कि खजाना खाली है। इससे युवा हताश हुए। लेकिन अब हमने पंजाब में जॉब शुरू कर दी है। अब कई लोग पंजाब में विदेश से लौट रहे हैं। रोज मेरे पास लोगों के फोन आते हैं कि हम कनाडा छोड़कर पंजाब आ रहे हैं। विदेश में बसे लोग पंजाब आना चाहते हैं। पहले की सरकार ने अवसर नहीं पैदा किए। पंजाब के एनआरआई यहां आना चाहते हैं। बोइंग में 60 फीसदी इंजीनियर भारतीय हैं।
11:41 AM, 07-Aug-2023
गिनाई सरकार की तीन उपलब्धियां
मान ने कहा कि मेरी सरकार की तीन उपलब्धियां हैं। हमने बिजली का बिल शून्य किया और बिजली बोर्ड को भी पूरी सब्सिडी दी। हमने झारखंड में कोयला खान खरीदी। हमने 12 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का किया है। हमने ग्रीन स्टांप पेपर इंडस्ट्री के लिए जारी किया है। अब उद्योग को एक ही जगह पर सभी एनओसी मिलेगी। अपनी सरकार को नंबर दिए जाने पर मान ने कहा कि मैं खुद नंबर हूं। नंबर तो जनता देती है। मैं नंबरिंग में नहीं पड़ता। मेरा मानना है कि काम करते रहो।
[ad_2]
Add Comment