[ad_1]
Mohammed Zubair
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर को सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम स्टालिन ने भड़काऊ और नफरती सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये होने वाली हिंसा को रोकने में जुबैर के योगदान का सराहा। गौरतलब है कि जुबैर ने तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले के संबंध सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावों की जांच की थी। उनकी जांच में दावे फर्जी पाए गए थे। जुबैर ने तमिलनाडु सरकार की ओर से पुरस्कार दिए जाने पर खुशी जताई। वहीं, भाजपा ने जुबैर को पुरस्कार देने का विरोध किया और राज्य सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
जुबैर ने चेन्नई में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम स्टालिन के हाथों पुरस्कार स्वीकार किया। सरकार का कहना है कि मार्च 2023 में सोशल मीडिया में दावा किया गया था कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमले हो रहे हैं। ऐसे दावे करने वाले वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के बाद जुबैर और उनके संस्थान ने स्पष्ट किया था कि सभी दावे झूठे थे और ऐसे हमले तमिलनाडु में नहीं हुए। सरकार ने कहा है कि इस तरह जुबैर ने तमिलनाडु विरोधी अफवाहों को फैलने से रोका और राज्य में जाति, धर्म, नस्ल और भाषा के कारण होने वाली हिंसा को रोकने का काम किया।
[ad_2]
Recent Comments