[ad_1]
सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली में किफायती ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं। आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 42 और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। जहां पर 140 चार्जिंग प्वाइंट्स होंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते वर्ष पीपीपी मोड पर 100 चार्जिंग स्टेशन खोलने की घोषणा की थी।
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली को 42 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन मिले हैं। जिसके बाद अब कुल 53 ईवी चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं। पिछले आठ साल में प्रदूषण में भारी कमी आई है। 2014 में जो पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषण का लेवल था, वो 30% कम हो गया है। आपकी सरकार के द्वारा उठाए कदमों के फल दिखाई दे रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि 2020 में हमने देश की पहली पहली ईवी पॉलिसी बनाई। हमारा लक्ष्य था कि 25 प्रतिशत ईवी वाहन खरीदे जाएं। आज दिल्ली में 13 प्रतिशत ईवी वाहन खरीदे जा रहे हैं। नीति आयोग ने कहा दिल्ली की ईवी पॉलिसी बेस्ट है और बाकी राज्य भी सीखें।
दिल्ली सरकार ने शहर के हर हिस्से में शानदार और सुलभ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का लक्ष्य रखा है। जहां प्रति यूनिट चार्जिंग की लागत देश ही नहीं दुनिया में सबसे कम होगी और लोगों को ईवी चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट तीन रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। दिसंबर में राजधानी में बिकने वाले कुल वाहनों में 16.7 प्रतिशत ई-वाहनों की रही जो देश में सर्वाधिक है। सभी चार्जिंग स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित हैं।
[ad_2]
Add Comment