[ad_1]
शुभमन गिल और हनुमा विहारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने भारतीय टीम को पारी और 32 रन से शिकस्त दी। इस हार के बाद से पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। टीम इंडिया तीन दिन में ही मैच हार गई। सबसे ज्यादा आलोचना टेस्ट में भारत के नए नंबर तीन शुभमन गिल की हो रही है।
शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक खुद को साबित नहीं कर सके हैं। जहां वनडे और टी20 में उनका औसत और स्ट्राइक रेट बेजोड़ है, वहीं टेस्ट में उनका औसत हनुमा विहारी से भी खराब है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विहारी की चर्चा शुरू हो गई है। सेंचुरियन में टीम इंडिया दोनों पारियों में 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी।
[ad_2]
Add Comment