[ad_1]
12:15 PM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र का खेल जारी है। भारतीय टीम 100 रन के करीब है। रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।
11:34 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: लंच ब्रेक
लंच ब्रेक तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 52 रन और रवींद्र जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 60 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को तीन झटके यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) के रूप में लगे हैं। मार्क वुड ने दो और टॉम हार्टले को एक विकेट मिला है।
11:28 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: रोहित का अर्धशतक
भारत ने तीन विकेट गंवाकर 80 से ज्यादा रन बना लिए हैं। रोहित ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। शुरुआती दो टेस्ट में वह एक भी पचास से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए थे। हालांकि, इस टेस्ट में मुश्किल समय में उन्होंने बहुमूल्य पारी खेली। साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ अब तक अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है। लंच में अब बस कुछ समय बचा है।
11:13 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: रोहित अर्धशतक के करीब
भारत ने तीन विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। लंच में अब कुछ समय का ही वक्त बचा है। ऐसे में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा अभी बिना विकेट गंवाए लंच तक पहुंचना चाहेंगे। भारत को शुरुआती घंटे में ही तीन झटके लगे थे। यशस्वी 10 रन, शुभमन खाता खोले बिना और रजत पांच रन बनाकर आउट हुए थे।
10:48 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: भारत का स्कोर 50 का आंकड़ा छुआ
भारत ने तीन विकेट पर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को तीन झटके यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार के रूप में लगे। एंडरसन की गेंद पर रोहित को भी एल्बीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था। हालांकि, रोहित ने रिव्यू लिया और दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। ऐसे में फील्ड अंपायर को अपना फैसला पलटकर नॉटआउट करना पड़ा। फिलहाल रोहित 29 रन और जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:19 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: भारत के तीन विकेट गिरे
भारत को 33 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के बाद रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट चुके हैं। वुड ने यशस्वी और शुभमन को आउट किया, जबकि टॉम हार्टले ने रजत को पवेलियन भेजा। यशस्वी 10 रन, शुभमन खाता खोले बिना और रजत पांच रन बनाकर आउट हुए। भारत की यह बल्लेबाजी लाइन अप अनुभवहीन है। मध्यक्रम में तो सरफराज और ध्रुव के रूप में दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस चीज का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में लगी है। टीम ने शुरुआती एक घंटे में तीन विकेट गिराकर दबदबा दिखाया है।
10:00 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: भारत को दूसरा झटका
24 पर भारत को दूसरा झटका लगा। वुड का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने पहले यशस्वी को पवेलियन भेजा था। अब शुभमन गिल को भी आउट किया है। शुभमन खाता नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।
09:51 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: भारत को पहला झटका
भारत को पहली पारी में 22 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया। वह 10 रन बना सके। फिलहाल शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।
09:33 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: यशस्वी-रोहित ओपनिंग उतरे
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे हैं। जेम्स एंडरसन की पहली ही बॉल पर यशस्वी ने चौका जड़ा और आक्रामक शुरुआत दिलाई। इस मैच में इंग्लैंड की टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। एंडरसन के अलावा मार्क वुड यह मैच खेल रहे।
09:05 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड।
09:01 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान ने बताया कि टीम में चार बदलाव किए गए हैं। सरफराज और ध्रुव जुरेल अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अक्षर और मुकेश कुमार को बाहर किया गया है। इनकी जगह रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। जडेजा पिछले टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेले थे। वहीं, यह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट मैच है।
08:50 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: सरफराज और ध्रुव जुरेल का डेब्यू
भारत के लिए इस टेस्ट में सरफराज और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू है। सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी। वहीं, ध्रुव को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप सौंपी। सरफराज टेस्ट में प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के 311वें और ध्रुव 312वें खिलाड़ी हैं। सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी जा रही थी तो उनके कोच और पिता नौशाद खान भी वहां मौजूद रहे। वह बेटे को कैप मिलता देख रो पड़े।
08:32 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 बुधवार को घोषित कर दी। उसने टीम में एक बदलाव किया है। वहीं, पहली बार सीरीज में दो विशुद्ध तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड को भी टीम में जगह दी है। वुड हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उतरे थे। उस मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। वहीं, एंडरसन ने विशाखापत्तन में दूसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था। इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी।
इंग्लैंड ने पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर को बाहर कर दिया है। बशीर ने विशाखापत्तनम में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल चार विकेट लिए थे। बशीर के बाहर होने से टीम में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर रेहान अहमद और टॉम हार्टले हैं। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी जो रूट तीसरे स्पिनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड।
08:32 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: द्रविड़, रोहित ने किया पिच का निरीक्षण
कोच राहुल द्रविड़ के साथ पिच की मुआयना करने के बाद रोहित शर्मा भी अभ्यास सत्र में शामिल हो गए। भरत ने अकेले ही अभ्यास किया। यहां कि पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। अश्विन राजकोट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा है। ऐसे में देखना है कि भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।
08:31 AM, 15-Feb-2024
IND vs ENG Live: जुरेल, पाटीदार और सरफराज ने बहाया पसीना
आगरा के जुरेल का टीम में आने का दावा बल्लेबाजी में केएस भरत के मुकाबले ज्यादा दक्ष होने के कारण मजबूत है। ऐसे में राजकोट में मध्यक्रम में विशाखापत्तनम में पदार्पण करने वाले मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार, सरफराज और ध्रुव जुरेल के भरोसे रहने की उम्मीद है। तीनों के पास सिर्फ एक टेस्ट का अनुभव है। जडेजा के खेलने के स्थिति में स्थिति सुधर सकती है। अगर जडेजा नहीं खेले और अक्षर को मौका मिला तो मध्यक्रम पूरी तरह अनुभवहीन होगा। मंगलवार को पाटीदार ने गली और सरफराज ने पहली स्लिप के क्षेत्र में अभ्यास किया, जबकि जुरेल ने कई कठिन कैच पकड़े।
[ad_2]
Recent Comments