[ad_1]
जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एनजवीलर
– फोटो : ANI
विस्तार
जर्मनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा इस मामले में जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एन्जवीलर को तलब किया गया। भारत ने इसे देश की आंतरिक घटना बताया और जर्मन पक्ष की टिप्पणियों पर कड़ा विरोध दर्ज किया।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जर्मनी ने कहा कि हमने इस घटना को नोट किया है। आगे कहा गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता, बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा। आगे कहा गया है कि केजरीवाल को निष्पक्ष सुनवाई का पूरा अधिकार है।
अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एन्जवीलर को तलब किया और जर्मनी के इस बयान पर कड़ा विरोध जताया।
“Blatant interference”: India lodges strong protest with Germany over statement on Kejriwal arrest
Read @ANI Story | https://t.co/UmksbymiSf#KejriwalArrested #Germany #MEA #ED pic.twitter.com/Js2GsNIF7O
[ad_2]
Recent Comments