[ad_1]
बेंजामिन नेतन्याहू, जो बाइडन
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान को खारिज कर दिया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगर बाइडन के कहने का मतलब यह है कि मैं बहुसंख्यकों और बहुसंख्यक इस्राइलियों की इच्छा के खिलाफ निजी नीतियां अपना रहा हूं तो या फिर इस्राइल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं तो वे दोनों मामलों में गलत हैं। गौरतलब है कि सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास द्वारा 5000 रॉकेट दागने के बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। अब तक युद्ध में करीब 30 हजार लोगों की मौत हो गई।
जानिए, बाइडन ने क्या की थी टिप्पणी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक दिन पहले कहा था कि गाजा पर जैसे हमले किए जा रहे हैं, उससे यह लग रहा है कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस्राइल की मदद करने से ज्यादा उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सात अक्तूबर को जब हमास ने इस्राइल पर हमला बोल दिया था। उस वक्त से अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। हालांकि अब इस्राइल जिस तरह से युद्ध के मैदान में आगे बढ़ रहा है वो उसके सहयोगी देश को पसंद नहीं आ रहा है। अमेरिका लगातार निर्दोष लोगों की जान जाने पर अधिक ध्यान देने के लिए चेता रहा है। बाइडन पिछले कई महीनों से चेतावनी दे रहे हैं कि गाजा में जिस तरह से नागरिकों की जान जा रही है, वैसे में इस्राइल अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है। रिपोर्ट की माने तो तो यह टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण संबंधों की ओर इशारा करती है।
गाजा का प्रभारी फलस्तीनी प्रधिकारण को बनाना हमारा आखिरी काम
नेतन्याहू ने साक्षात्कार में कहा कि मेरी नीतियों को इस्राइलियों का भारी समर्थन प्राप्त है। हमास के आतंकियों को खत्म करने की हमारी कार्रवाई का इस्राइली समर्थन कर रहे हैं। इस्राइली कहते हैं कि एक बार जब हम हमास को नष्ट कर देंगे तो हमारा आखिरी काम होगा गाजा का प्रभारी फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपना, जो अपने बच्चों को आतंकवाद के प्रति शिक्षित करता है। नेतन्याहू ने वैश्विक देशों की निंदा की, जो हमास का समर्थन कर रहे हैं।
[ad_2]
Recent Comments