[ad_1]
Car fell in the canal
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुर के पास एक कार के कैनल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
#WATCH | Karnataka: At least five people died after their car fell in the canal near Pandavapura district of Mandya. A rescue operation was launched after the police received the information: Mandya Police (07.11) pic.twitter.com/GPv7Ux44ls
— ANI (@ANI) November 8, 2023
मांड्या के उप प्रभागीय अधिकारी नंदीश ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैसूर जा रहे थे। पांच लोगों की मौत गई है, और उनके शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मरने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे।
[ad_2]
Add Comment