[ad_1]
09:06 AM, 11-Apr-2024
‘भाजपा का मिशन इंडिया काम नहीं करेगा’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री केरल आते हैं तो वे केरल की तारीफ करते हैं। जब वे उत्तर भारत में होते हैं तो वे दक्षिण भारत की बुराई करते हैं। भाजपा का ये मिशन इंडिया काम नहीं करेगा, खासकर दक्षिण भारत में।’
#WATCH | Kerala: Congress general secretary KC Venugopal says, “When the Prime Minister comes to Kerala, he praises Kerala. When he is in North India, he criticizes South India… Mission India (of BJP) is not going to work, especially in South India.” pic.twitter.com/X6NQG2wt8g
— ANI (@ANI) April 11, 2024
08:46 AM, 11-Apr-2024
‘लोकतंत्र में जनता ही तय करती है, किसे कितनी सीटें मिलेंगी’
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, तब से पूरे देश में हमारी स्थिति बेहतर हुई है। हमें खबरें मिल रही हैं कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन अच्छा कर रहा है। लोगों को अहसास हो गया है कि भाजपा की जुमला सरकार है, लोगों ने जो उम्मीद की थी, ये सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। हर क्षेत्र में लोग परेशान हैं। कांग्रेस की गारंटी को लोग पसंद कर रहे हैं और इसकी चर्चा हो रही है। कोई भी चुनाव से पहले ये कैसे कह सकता है कि वह कितनी सीटें जीतने जा रहा है? यह जनता तय करती है। भाजपा देशभर में 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में जनता ही सब तय करती है।’
08:27 AM, 11-Apr-2024
Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल
राहुल गांधी केरल के वायनाड से नामांकन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जब इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करेगी और समय आने पर फैसला होगा।
[ad_2]
Recent Comments