[ad_1]
लस्ट स्टोरीज 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
लस्ट स्टोरीज 2
कलाकार
काजोल
,
मृणाल ठाकुर
,
तमन्ना भाटिया
,
नीना गुप्ता
,
अमृता सुभाष
,
कुमुद मिश्रा
,
अंगद बेदी
,
विजय वर्मा
और
तिलोत्तमा
लेखक
अमित रविंद्रनाथ शर्मा
,
कोंकणा सेन शर्मा
,
पूजा तोलानी
,
आर बाल्की
,
ऋषि विरमानी
,
सौरभ चौधरी
और
सुजॉय घोष
निर्देशक
आर बाल्की
,
कोंकणा सेन शर्मा
,
सुजॉय घोष
और
अमित रविंद्रनाथ शर्मा
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला
और
आशी दुआ
लस्ट स्टोरीज यानी वे कहानियां जिनमें काम भोग की उत्कट इच्छा प्रकट करने वाले किस्से हों। आशी दुआ ने जब बड़े परदे के लिए फिल्म ‘बॉम्बे टाकीज’ बनाई थी, तभी से हिंदी सिनेमा के दर्शकों को ये एहसास हो चला था कि कुछ तो ऐसा है जो कैमरे के जरिये परदे पर आने को अरसे से मचलता रहा है लेकिन जिससे नामचीन दर्शक इसलिए दूरी बनाए रहे कि कहीं उनका नाम भी ‘खुली खिड़की’ या ‘बंद दरवाजा’ जैसी बी और सी ग्रेड श्रेणी की फिल्में बनाने वालों में शामिल न हो जाए। आशी दुआ ने फिल्मों की अलग अलग श्रेणियों की ये रेखा अपने हाथों से पोछ दी है। 10 साल हो चुके तब से और हिंदी सिनेमा का निर्देशन अब वहां आ पहुंचा है जहां इन फिल्मकारों की सामाजिक संवेदनाएं विदेश से आ रही मोटी रकम के नीचे कहीं दब चुकी हैं। आशी ने पांच साल पहले रॉनी स्क्रूवाला के साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ बनाई और अब वह लाई हैं, ‘लस्ट स्टोरीज 2’!
[ad_2]
Add Comment