[ad_1]
05:21 PM, 16-Aug-2023
जिलेवार मेधावी सम्मानित
सीएम मनोहर लाल ने जिलेवार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
05:11 PM, 16-Aug-2023
मेधावी छात्र सम्मानित
मेधावी छात्रों को सीएम मनोहर लाल ने सम्मानित किया। भूना फतेहाबाद के हिमेश को सीएम ने मेडल पहनाया।
05:08 PM, 16-Aug-2023
अमर उजाला की तारीफ
सीएम मनोहर लाल ने कहा की अमर उजाला ज्ञान की रोशनी फैला रहा है। छात्र-छात्राओं के विकास में अमर उजाला अहम भूमिका निभाता है।
05:07 PM, 16-Aug-2023
16 अगस्त की तारीख को बताया अहम
सीएम मनोहर लाल ने कहा आज 16 अगस्त है और हमारे जीवन की एक अहम तारीख है। आज ही के दिन 52 साल पहले हमने दिल्ली में अपना व्यापार शुरू किया था। काम करते वक्त सिर्फ यही था कि जो भी करना है समाज के लिए करना है, विशेष करना है और कुछ बेहतर करना है।
05:06 PM, 16-Aug-2023
छात्रों को समाज की सेवा करने की सलाह
सीएम मनोहर लाल ने छात्रों से कहा जब हम समाज को कुछ देते हैं वही हमारी असली मंजिल है। करियर बना लेना कोई मंजिल नहीं है। हमारे स्कूलों के बाहर लिखा होता है शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए। जिसका अर्थ यही है कि शिक्षा के लिए लिए और जाते वक्त यह कहा जाता कि आप समाज की सेवा के लिए जाएंगे।
04:55 PM, 16-Aug-2023
सीएम ने सुनाया कैलेंडर का किस्सा
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने अपना एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि 400 साल में कैलेंडर अपने आप को रिपीट करता है। उन्होंने बताया कि एक बार मैं आगरा गया तो वहां पर एक ऐसा कैलेंडर देखा जो 20 साल तक की तारीख बता पाता था। सुई घुमाने पर कैलेंडर हर साल की तारीख को बता देता था। उस वक्त खरीदने का पैसा नहीं था मगर बाद में मैंने पढ़ाई करते वक्त ठीक वैसा ही कैलेंडर तैयार कर दिया और यह कैलेंडर कभी की भी तारीख बता सकता था
04:52 PM, 16-Aug-2023
सीएम बोले-प्रेक्टिकल ज्ञान जरूरी
महेंद्रगढ़ के रोहन गुप्ता ने पूछा कि आज प्रेक्टिकल कितना जरूरी है। इस पर सीएम ने कहा कि प्रेक्टिकल ज्ञान बेहद जरूरी है, उसी के माध्यम से लोग आगे बढ़ते हैं।
04:47 PM, 16-Aug-2023
अखंड भारत के सवाल पर सीएम का जवाब
सिरसा की दिया ने सीएम से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अखंड भारत से जुड़ा सवाल पूछा। इस पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य अखंड भारत ही है। 14 अगस्त को हमने विभाजन विभीषिका दिवस मनाया। अंबाला की आंचल ने एनडीए में जाने के बारे में पूछा। फरीदाबाद की यशिका ने संघ लोक सेवा आयोग कैसे पास करें से जुड़ा सवाल पूछा।
04:42 PM, 16-Aug-2023
रेवाड़ी की छात्रा का सवाल
रेवाड़ी की छात्रा नेहा भारद्वाज ने सीएम मनोहर लाल से पूछा, राजनीतिक विज्ञान राजनीति में आने में कितना सहायक है। इस पर सीएम मनोहर लाल ने उन्हें राजनीति में न आने की सलाह दी।
04:38 PM, 16-Aug-2023
रोहतक की यशी से सीएम ने की बात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक की बसाना गांव की छात्रा यशी से बातचीत की।
04:18 PM, 16-Aug-2023
सभी मेहमानों का स्वागत
अमर उजाला हरियाणा के संपादक विजय गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को बुके देकर स्वागत किया। वेद प्रकाश यादव और पंचकूला के मेयर कुल भूषण गोयल का भी स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए गए।
04:16 PM, 16-Aug-2023
राष्ट्रगान के साथ शुरुआत
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमर उजाला हरियाणा और हिमाचल के संपादक विजय गुप्ता ने बुके देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया
04:12 PM, 16-Aug-2023
विस अध्यक्ष पहुंचे
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम में पहुंच गए हैं।
03:48 PM, 16-Aug-2023
मंच पर पहुंचने वाले हैं सीएम
कुछ ही देर में सीएम मनोहर लाल मंच पर पहुंचेंगे।
[ad_2]
Add Comment