[ad_1]
07:49 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा
मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता नजर आ रहा है। टीम को तीसरा झटका साइका इशाक ने दिया। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दिशा कसात को पूजा के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटी। फिलहाल क्रीज पर एलिस पेरी और ऋचा घोष डटी हैं। पांच ओवर बाद टीम का स्कोर 28/3 है।
07:44 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी की दोनों सलामी बल्लेबाज आउट
आरसीबी को मैच की शुरुआत में ही दो झटके लग चुके हैं। सलामी बल्लेबाजी के लिए आई स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन 20 रन का स्कोर तैयार कर आउट हो गई। तीन गेंदों के भीतर आरसीबी के दो विकेट गिरे। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हेली मैथ्यूज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, नताली सिवर ब्रंट ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान को पवेलियन भेजा।
07:18 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी की पारी की शुरुआत
दूसरे सीजन के अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है। पारी की अच्छी शुरुआत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हैं। दोनों मुंबई के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दवाब बनाना चाहेंगी।
07:05 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिन्यूक्स, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह।
07:02 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि उनकी टीम एलिमिनेटर मैच में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। वहीं, एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि यास्तिका भाटिया की टीम में वापसी हुई है। उन्हें प्रियंका बाला की जगह मौका मिला है।
🚨Toss Update 🚨
Captain @mandhana_smriti has won the toss & @RCBTweets have elected to bat against the @ImHarmanpreet-led @mipaltan.
Follow the match ▶️ https://t.co/QzNEzVGRhA#TATAWPL | #MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/80cm8TIq53
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
06:45 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, शुभा सतीश, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिन्यूक्स।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमेलिया केर, क्लोय ट्रायन, एलिसा मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वॉन्ग, जिंतिमनी कलिता, कृथना बालाकृष्णन, नताली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।
06:21 PM, 15-Mar-2024
MI vs RCB Live Score : मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाया आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम, 23 पर तीन विकेट गिरे
महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच में जीतने वाली टीम 17 मार्च को फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी। मुंबई ने गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि आरसीबी को मुंबई के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। हरमनप्रीत कौर की टीम का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। अब तक खेले आठ मैचों में मुंबई को पांच मैचों में जीत मिली जबकि मंधाना की सेना को चार मैचों में हार और इतने ही मैचों में जीत मिली।
[ad_2]
Recent Comments