[ad_1]
पाकिस्तान की टीम की आनाकानी जारी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। पांच अक्तूबर से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और इसमें 48 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की आनाकानी शुरू हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से बार-बार इस बात की धमकी दी जा रही है कि वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भेजने पर विचार कर रहे हैं और इस पर फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी। हालांकि, आईसीसी ने भी इसका जवाब दिया है।
आईसीसी ने कहा है कि पीसीबी ने वर्ल्ड कप खेलने पर एग्रीमेंट साइन किया है और अब वह इससे पीछे नहीं हट सकते। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, ड्राफ्ट शेड्यूल आने के बाद से ही पीसीबी ने नाटक करना शुरू कर दिया था। तब उन्होंने वेन्यू बदलने की मांग की थी। हालांकि, इसे आईसीसी ने पूरी तरह खारिज कर दिया था। अब सवाल यह उठता है कि पाकिस्तान बार-बार यह नाटक क्यों कर रहा है? क्या उसे वाकई भारत में खेलने और बुरी तरह हारने का डर है? आइए जानते हैं कि इस मामले की शुरुआत कैसे और कहां से हुई थी और अब तक इसमें क्या अपडेट आए हैं।
[ad_2]
Add Comment