[ad_1]
भारत दौरे पर ओमान के सुल्तान, विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने स्वागत किया
– फोटो : ANI
विस्तार
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक (Haitham Bin Tarik) भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ओमान के सुल्तान की पहली भारत यात्रा पर उनका स्वागत किया। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर वी मुरलीधरन के अलावा विदेश मंत्रालय के कई और उच्चाधिकारी ओमान के सुल्तान की आगवानी में मौजूद रहे।
सुल्तान के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया, डॉ जयशंकर से भी मुलाकात होगी
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ओमान के राष्ट्राध्यक्ष के साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर पहुंचा है। भारत पहुंचे ओमान के सुल्तान की यह पहली राजकीय यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नई दिल्ली पहुंचने पर ओमान के सुल्तान से विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मुलाकात करेंगे।
सुल्तान के कार्यक्रम पर सरकार का बयान
सरकार ने बताया कि ओमान के सुल्तान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत आए हैं। 16 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। वह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का भी दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय का कहना है कि ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।
[ad_2]
Add Comment