[ad_1]
12:10 AM, 09-Feb-2024
12 लोगों की मौत
मतदान के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 10 तो सुरक्षाकर्मी ही थे। मृतकों में अधिकतर सुरक्षाकर्मी खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में पदस्थ थे। सेना के अनुसार, उन्होंने मतदान में बाधा डालने वाले 51 आंतकी हमलों को निष्क्रीय कर दिए थे। इस दौरान पांच आंतकियों की मौत हो गई थी।
12:04 AM, 09-Feb-2024
बिलावल भुट्टो भी पिछड़े
बिलावल भुट्टो जरदारी नवाज की पार्टी पीएमएल-एन के उम्मीदवार और पूर्व कानून मंत्री अता तरार के मुकाबले पिछड़ गए हैं। बिलावल को 7823 और तरार को 8632 वोट मिले हैं।
12:00 AM, 09-Feb-2024
नवाज और शाहबाज शरीफ भी पिछड़े
प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नवाज को 1403 और यास्मिन राशिद को 1492 वोट मिल चुके हैं। यास्मिन इमरान की पार्टी पीटीआई की उम्मीदवार हैं और जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो 9 मई 2023 के हिंसा केस की अहम आरोपी हैं। बड़े भाई नवाज के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी अपनी सीट से पिछड़ गए हैं। शाहबाज को 12, 011 और इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार को 12,446 वोट मिले हैं।
10:05 PM, 08-Feb-2024
शहबाज शरीफ भी पिछड़े
जिओ न्यूज के मुताबिक, पीएमएल एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ गए हैं। उन्हें अपनी सीट पर 12,011 वोट मिले हैं। जबकि, इमरान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार 12,446 वोट मिले हैं।
10:01 PM, 08-Feb-2024
नवाज शरीफ लाहौर सीट से पिछड़े
प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नवाज शरीफ को 1403 और यास्मिन राशि को 1492 वोट मिल चुके हैं। यास्मिन इमरान की पार्टी पीटीआई की सदस्य हैं और जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो नौ मई को हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं।
09:56 PM, 08-Feb-2024
अर्द्धसैनिक रेजंर्स ने पत्रकारों को रोका
कराची में अर्द्धसैनिक रेजंर्स पत्रकारों को अलग-अलग निर्वाचन अधिकारियों के दफ्तरों में जाने से रोक रहे हैं। इन चुनावी दफ्तरों में पहले भी चुनाव नतीजों के दौरान धांधली की जाती थी।
09:54 PM, 08-Feb-2024
पीटीआई ने कहा- जनता ने जुल्म करने वाली ताकतों को नकारा
मतगणना के बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीटीआई ने सोशल मीडिया पर कहा, फासीवादी सरकार ने लोगों को मतदान से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया। इसके बावजूद आवाम ने हौसले और साहस के साथ भारी मतदान किया। लोगों ने जुल्म करने वाली ताकतों को नकार दिया है। ये इमरान खान, पीटीआई और पाकिस्तान की बड़ी जीत है।
09:14 PM, 08-Feb-2024
Pakistan Election 2024 Live: इमरान खान समर्थकों से पिछड़े नवाज और शहबाज शरीफ, 12 लोगों की मौत
पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और नकदी संकट के बीच नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है। मतदान सुबह साढ़े आठे बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चला। मतगणना के बीच रुझान सामने आने लगे हैं। शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं।
[ad_2]
Recent Comments