न्यूज़

Pm Modi Live:मोदी बोले- कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट, आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी – Pm Modi Mp Visit Live Prime Minister Narendra Modi In Shahdol Today Communicate With Villagers

[ad_1]

04:35 PM, 01-Jul-2023

झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना

मोदी ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है। जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह लोग आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए। झूठी गारंटी के नाम पर उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए। जब मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसकी गारंटी है कि बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो सफर महंगा होने वाला है। पेंशन की गारंटी देते हैं तो तय है कि सैलरी भी नहीं मिल सकेगी। सस्ता पेट्रोल देने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाने वाले हैं। इनकी रोजगार की गारंटी का मतलब है कि उद्योग-धंधे चौपट होने वाले हैं। कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट, गरीब को चोट। वह लोग 70 साल से गरीब को भरपेट भोजन दे नहीं सके। हमने 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है। 70 साल से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे सके, हमने पांच लाख रुपये का बीमा दिया है। 

विपक्षी एकजुटता पर भी निशाना साधा

मोदी ने कहा कि जो साथ आने का वादा कर रहे हैं, वह हमेशा से एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते रहे हैं। विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। यह परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों का भला चाहती है। उनका साथ आना सामान्य परिवारों को आगे ले जाने की गारंटी नहीं है। जो घोटालों के आरोपों में सजा काट रहे हैं, वह एक मंच पर दिख रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है। वह एक सुर में देश विरोधी बयान दे रहे हैं। आपको कांग्रेस समेत हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है। झूठी गारंटी देने वालों का रवैया आदिवासियों के खिलाफ रहा है। जनजातीय समाज के लोगों को भाषा की चुनौती आती थी। अब नई शिक्षा नीति में इस समस्या को दूर किया गया है। झूठी गारंटी देने वाले राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर सके। उन्हें पता है कि अगर यह लोग पढ़ गए तो उनकी वोटबैंक की सियासत चौपट हो जाएगी।  

रानी दुर्गावती की जयंती देश मनाएगा

मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती की जयंती को पूरे देश में मनाया जाएगा। केंद्र सरकार इस अवसर पर चांदी का सिक्का जारी करेगी। साथ ही विशेष दिवस के तौर पर इसे मनाया जाएगा। 

04:15 PM, 01-Jul-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

70 साल सरकारों ने आदिवासियों की चिंता ही नहीं की

मोदी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। इसके मरीजों के जोड़ों में हमेशा दर्द रहता है। शरीर में सूजन, थकावट रहती है। पीठ, पैर और सीने में असहनीय दर्द महसूस होता है। सांस फूलती है। लंबे समय तक दर्द सहने वाले मरीज के शरीर के अंदरुनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से होती है और न पानी से। यह न भोजन से फैलती है, बल्कि माता-पिता से ही बच्चे में आ सकती है। जो बच्चे इस बीमारी के साथ जन्म लेते हैं, वह पूरी जिंदगी इससे जूझते रहते हैं। पूरी दुनिया में इसके जितने मामले हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। दुर्भाग्य है कि 70 साल में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। प्रभावित लोग आदिवासी समाज के थे, उनके प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं था। इस चुनौती को हल करने का बीड़ा भाजपा की सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। यह संवेदनशील विषय है। 

2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करेंगे

मोदी ने यह भी कहा कि कई बीमारियों को हमने कम किया है। टीबी को 2025 तक खत्म करना है। कालाजार के 11 हजार मामले सामने आए थे। आज यह घटकर एक हजार से भी कम रह गए थे। 2013 में मलेरिया में दस लाख मामले थे। 2022 में दो लाख से कम रह गए हैं। कुष्ट रोग, दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या भी तेजी से घटे हैं। यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। जब बीमारी कम होती है तो लोग दुख, संकट और मृत्यु से भी बचते हैं। बीमारियों पर खर्च कम हो, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना लाए हैं। लोगों पर बोझ कम हुआ है। मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में पांच लाख रुपये के एटीएम कार्ड का काम करेगा। आप याद रखियेगा, आपको जो कार्ड मिला है, अस्पताल में उसकी कीमत पांच लाख रुपये के बराबर है। कार्ड होगा तो कोई आपसे पैसे नहीं मांगेगा, इलाज से मना नहीं करेगा। आपको देश के किसी भी जगह दिक्कत आई तो मोदी की गारंटी दिखा देना, आपको इलाज मिलेगा। आयुष्मान कार्ड गरीब के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की गारंटी है और यह मोदी की गारंटी है। देशभर में आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में पांच करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं होता तो इन गरीबों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर बीमारी का उपचार कराना होता। इनमें से कितने ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने जिंदगी की उम्मीद भी छोड़ दी होगी। कितने परिवार ऐसे होंगे, जिन्हें इलाज के लिए खेती या घर बेचना पड़ता। हमारी सरकार ऐसे हर मुश्किल मौके पर गरीब के साथ खड़ी नजर आई है। पांच लाख रुपये का यह आयुष्मान योजना, गारंटी कार्ड, गरीब की सबसे बड़ी चिंता दूर करने की गारंटी है। आज तक किसी गरीब को किसी ने पांच लाख रुपये की गारंटी नहीं दी। मोदी ने आपको यह कार्ड दिया है, जो पांच लाख रुपये की गारंटी है। 

03:56 PM, 01-Jul-2023

मोदी ने कहा- रानी दुर्गावती की प्रेरणा से बनाया अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय सेवा जय जौहार। आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एक बहुत बड़े अभियान की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज, या अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग हैं। मैं आप सभी को मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार को बधाई देता हूं। हमारा देश के आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। यह संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले ढाई लाख बच्चे और ढाई लाख परिवारों का जीवन बचाने का। मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है।

03:47 PM, 01-Jul-2023


शिवराज सिंह चौहान संबोधित करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

शिवराज बरसे कांग्रेस और कमलनाथ पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को शहडोल आने वाले थे। उस दिन भारी बारिश हो रही थी। मोदी जी ने कहा कि लोगों को परेशानी होगी। इस वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि मैं शहडोल आऊंगा जरूर। वे आज सौभाग्य से हमारे बीच पधारे हैं। वीरांगना रानी दुर्गावती पांच अक्टूबर को 500वां जन्मदिवस है। रानी के चरणों में प्रणाम। उनका विशाल स्मारक जबलपुर में बनाया जाएगा। एक पार्टी की सरकार थी तो वह सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करती थी। वहीं, भाजपा की सरकार ने टंट्या मामा जैसे आदिवासी महापुरुषों को उनका गौरव दिया है। आयुष्मान कार्ड जिंदगी बदलने का अभियान है प्रधानमंत्री जी का। सवा साल दूसरी पार्टी की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल जीवन मिशन लॉन्च किया ताकि आदिवासी बहनों को घर पर नल से पानी मिल सके। कांग्रेस और कमलनाथ सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया। यह उन्होंने क्यों किया, यह उन्हें बताना होगा। कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने कई जिंदगी बदलने वाली योजनाओ को लॉन्च नहीं होने दिया। कांग्रेस की सरकार ने बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का एक हजार रुपया छीना, हमने वह लौटाया। डबल इंजन की सरकार हो तो ही केंद्र की योजनाएं लागू होती हैं। वरना योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पाता।  

 

03:23 PM, 01-Jul-2023

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर पहुंचे और वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया। प्रदेश में रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को गौरव दिवस के तौर पर मनाया गया। पांच जगहों से यात्राएं निकली थी, जो शहडोल पहुंची। इस गौरव दिवस समारोह का समापन करने ही मोदी शहडोल पहुंचे हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण केंद्रीय मंत्री फग्गनसिहं कुलस्ते ने दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो भारत के आदिवासियों में पाई जाती है। यह उनके लिए बहुत बड़ा खतरा है। दुनिया के कई देशों में इस बीमारी को खत्म किया जा चुका है। हम भारत में इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करेंगे। 

 

03:08 PM, 01-Jul-2023


जबलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं संग पीएम
– फोटो : अमर उजाला

जबलपुर से शहडोल के लिए रवाना हुए पीएम

पीएम मोदी शहडोल जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंच गए हैं। अब यहां से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर के लिए रवाना होंगे, जहां आम सभा को संबोधित करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

02:40 PM, 01-Jul-2023

मिलेट्स से बने व्यजंनों का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी पकरिया गांव में जनजातीय समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे। इसके लिए पकरिया गांव के टोला से 25 लोगों का चयन किया गया है। यह आदिवासी बहुल इलाका है। प्रधानमंत्री मिलेट्स से बने स्थानीय व्यंजन का स्वाद चखेंगे। यह भोजन सेल्फ हेल्प ग्रुप की दीदियां ही आदिवासी परिवार के घर में तैयार करेंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री लालपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सिकल सेल एनीमिया और आयुष्मान कार्ड का वर्चुअली वितरण भी करेंगे। 

01:38 PM, 01-Jul-2023

पीएम मोदी के दौरे के सियासी मायने 

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आदिवासी वोटरों को साधने के लिए ताकत झोंक रहीं हैं। बता दें, 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को आदिवासी वोटरों की नाराजगी का नुकसान हुआ था। मध्यप्रदेश में 230 में से 47 सीटें आदिवासी समाज के लिए आरक्षित हैं। 2013 में भाजपा ने 31 सीटें जीती थी, जबकि 2018 में यह सीटें कम होकर 16 पर आ गईं। भाजपा ने विधानसभा के साथ ही अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। यही, वजह है कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित शहडोल का चयन किया गया, ताकि दोनों राज्यों के आदिवासी वोटरों को साधा जा सके।

01:00 PM, 01-Jul-2023

शहडोल-बुढ़ार मार्ग का रूट डायवर्ट

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए बुढ़ार-शहडोल मार्ग के रूटीन वाहनों के रूट को परिवर्तित किया गया है। इसमें सुबह आठ बजे से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम समाप्त होने तक बुढ़ार की ओर से शहडोल जाने वाले सभी वाहनों के लिए खैरहा सिंहपुर का रूट दिया गया है। इसी प्रकार शहडोल से बुढ़ार की ओर आने वाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट रहेगा।

12:51 PM, 01-Jul-2023


सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे पीएम

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के शहडोल दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिकल सेल उन्मूलन मिशन है।

सिकलसेल एक बहुत जटिल और कष्टपूर्ण बीमारी है। अधिकतर हमारे आदिवासी भाई बहन इसके शिकार होते हैं। इससे निपटने के लिए सिकल सेल एनीमिया मिशन प्रधानमंत्री जी पूरे देश में लॉच करेंगे।

एक तरफ जहां आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज एक साल के लिए पूरे परिवार के लिए होगा, तो वहीं जिन भाई बहनों को सिकल सेल एनीमिया है उसका इलाज, और आगे न हो उनके बचाव के उपाय भी बताएगा। आज हमारे जनजातीय भाई-बहनों और साथ ही लखपति बहने हैं, फुटबॉल के नन्हें खिलाड़ी और पेसा के हितग्राहियों से भी पकरिया गांव में भी संवाद करेंगे।

12:24 PM, 01-Jul-2023

आज का दिन देश के लिए महत्वपूर्ण: CM

पीएम मोदी के शहडोल दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के साथ ही देश के लिए बहुत महत्वूर्ण है आज हमारे प्रधानमंत्री शहडोल पधार रहे हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर नौ करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की ओर से उनका हृदय से स्वागत और अभिनंदन। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर हमने पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली थीं। उन यात्राओं का समापन पहले 27 जून को शहडोल में था, लेकिन भारी बारिश के कारण जनता को कोई दिक्कत न हो इसलिए प्रधानमंत्री जी ने 27 जून का प्रवास बदलकर 1 जुलाई निर्धारित किया। वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लेकिन इसके साथ दो महत्वपूर्ण अभियान साढ़े तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड आज पूरे देश में वितरित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में भी एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अलग अलग शहडोल के अलावा 25 हजार स्थानों पर वितरित किए जाएंगे। जहां हितग्राही भाई बहन रहेंगे।

11:35 AM, 01-Jul-2023


सभा स्थल पर सुरक्षा की जिम्मेदारी में तैनात जवान
– फोटो : अमर उजाला

पीएम खाट पर बैठकर करेंगे संवाद

पीएम मोदी पकरिया गांव में जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न पंचायत समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लब के कप्तानों समेत करीब 362 लोगों से खाट पर बैठकर संवाद करेंगे। बारिश की चेतावनी को देखते हुए पकरिया गांव की अमराई के बगल में ही वॉटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। बारिश नहीं होने पर कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे अमराई में करने के भी इंतजाम किए गए हैं। 

वहीं, लालपुर के समीप स्थित रिलायंस के गेस्ट हाउस को एसपीजी ने अपने कब्जे में लिया है, बुढार थाना क्षेत्र के नगर में स्थित एक निजी बड़ी होटल को भी एसपीजी ने खाली कराया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी के समय अगर मौसम बिगड़ा तो उनके ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गई है, हालांकि पीएम मोदी के रुकने की आधिकारिक पुष्टि किसी बड़े अधिकारी ने नहीं की है।

10:44 AM, 01-Jul-2023

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
  • दोपहर 2:15 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, यहां से 2:20 बजे लालपुर हैलीपेड के लिए रवाना होंगे। 
  • 3:15 बजे पीएम मोदी लालपुर हैलीपेड पहुंचेंगे, जहां से 3:20 बजे सभास्थल के लिए रवाना होंगे और 3:25 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • 3:30 बजे से 4:45 बजे तक लालपुर सभास्थल में रहेंगे, इस दौरान पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंग करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 4:50 बजे सभास्थल से ग्राम पकरिया के लिए रवाना होंगे। शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पकरिया ग्राम का भ्रमण कर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ भोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 7:05 बजे ग्राम पकरिया से लालपुर हैलीपेड के लिए रवाना होंगे। शाम 7:15 बजे लालपुर हैलीपेड पहुंचेंगे, जहां से शाम 7:20 बजे जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। रात 8:20 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 

10:15 AM, 01-Jul-2023


लालपुर में सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला

एसपीजी पर पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी

पीएम मोदी करीब दोपहर 3:25 बजे शहडोल के लालपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से लालपुर मैदान पर कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पकरिया गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों से संवाद कर भोज करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपीजी ने सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर जांच शुरू कर दी है। पीएम मोदी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शुक्रवार शाम शहडोल पहुंचे थे और लालपुर सहित कार्यक्रम स्थल का उन्होंने जायजा लिया था। डीजीपी ने फाइनल रिहर्सल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। शनिवार  सुबह भी डीजीपी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने खुद ले लिया है, और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

10:03 AM, 01-Jul-2023

PM Modi Live: मोदी बोले- कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट, आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (1 जुलाई) को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण भी करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन भी पीएम मोदी करेंगे। इस दौरान वे रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि देंगे। 

प्रधानमंत्री, एक अनूठी पहल के तहत शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे, जहां वह जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न पंचायत समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लब के कप्तानों से खाट पर बैठकर संवाद करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की सारी तैयारी कर ली गई है। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते उनका दौरा स्थगित हो गया था 



[ad_2]

Source link

Calendar

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

Pages

Recent Comments

    RSS Meks Blog

    • How Adding Slack Bot Boosted Our Culture of Appreciation July 3, 2024
      Sweet Kudos is a Slack bot that enhances employee recognition, rewards, and celebrations within your team. It empowers team members to express gratitude and appreciation effortlessly by giving virtual Kudos. The post How Adding Slack Bot Boosted Our Culture of Appreciation appeared first on Meks.
      Dusan Milovanovic
    • 10 Best Knowledge Base & Wiki WordPress Themes 2021 September 15, 2021
      Running a successful online business requires an exceptional WordPress knowledge base theme that organizes documentation and helps customers. Customization options, intuitive navigation, unique layouts, and fast responsiveness are just some of the features you need. The following 10 WordPress wiki themes represent the best options for 2021 and beyond. Explore the full range to determine […]
      Dusan Milovanovic
    • How to increase WordPress Memory Limit (quick fixes) June 16, 2021
      Here is a post about how to increase the memory limit in WordPress. Allowed memory size exhausted error message showed up in your WordPress installation? No worries – this is one of the most common errors in WordPress. You can apply an easy fix by increasing the memory limit in your PHP. Table of Contents […]
      Dusan Milovanovic
    • How to use (and why) WordPress sitemap plugin March 1, 2021
      Did you know that by knowing how to use the WordPress sitemap plugin you can significantly improve your site’s visibility and traffic? Although it isn’t mandatory to have a sitemap on your site, having one significantly improves the site’s quality, crawlability and indexing. All this is important for better optimization, which is why we wanted […]
      Ivana Cirkovic
    • 22 free and premium podcast software for your show [2021 edition] January 18, 2021
      You’re determined to start or improve your podcast but don’t know which podcast software to use to really make it stand out? We’ve got you! #podcasting Top 22 free and premium podcast software for your show #WordPressTips #podcasting The post 22 free and premium podcast software for your show [2021 edition] appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic
    • Digital storytelling with WordPress – an all-in-one guide to make your web stories pop! November 23, 2020
      Wondering how to improve digital storytelling with WordPress and build more awareness and exposure of your business? Let our guide lead the way. The post Digital storytelling with WordPress – an all-in-one guide to make your web stories pop! appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic
    • How to use WordPress autoposting plugin to improve your visibility and SEO? September 10, 2020
      Did you know you can use the WordPress autoposting plugin for your content efforts and improve not only your time management but your business and visibility as well? The post How to use WordPress autoposting plugin to improve your visibility and SEO? appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic
    • How to create a personal branding site? Step-by-step DIY guide August 15, 2020
      Looking for ways and means to create a personal branding site? Well, look no further ’cause we’re giving away all the how-to’s to do it yourselves! The post How to create a personal branding site? Step-by-step DIY guide appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic
    • Top 15 WordPress content plugins and tools to improve your visibility and rankings July 16, 2020
      Let’s take a look at some of the must-have WordPress content plugins and tools to use to improve both your UX and rankings. The post Top 15 WordPress content plugins and tools to improve your visibility and rankings appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic
    • WCEU 2020 recap – key takeaways from the biggest online WordPress conference June 9, 2020
      Missed WCEU 2020 and all the exciting stuff from there? Here are all the key takeaways and main points to remember so, take notes! The post WCEU 2020 recap – key takeaways from the biggest online WordPress conference appeared first on Meks.
      Ivana Cirkovic

    Text

    Distinctively utilize long-term high-impact total linkage whereas high-payoff experiences. Appropriately communicate 24/365.

    Archives