[ad_1]
12:40 PM, 07-Jul-2023
जिनके दामन दागदार वो आज एक साथ आने की कर रहे कोशिश: पीएम
पीएम मोदी बोले जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे।
12:28 PM, 07-Jul-2023
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है: पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।
12:22 PM, 07-Jul-2023
छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा: पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे उन में से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी। लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।
12:15 PM, 07-Jul-2023
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख
मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धाजंलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी
12:08 PM, 07-Jul-2023
पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को लिया आड़े हाथ
विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता। मोदी किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। जिनके दामन में दाग है वो साथ आ रहे हैं। वो मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं। गरीब का बेटा किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। जिसने गलत किया वह बचेगा नहीं। साथ ही बोले छत्तीसगढ़ में ‘बदलबो-बदलबो’ की गूंज है।
12:07 PM, 07-Jul-2023
प्रदेश सरकार पर पीएम मोदी ने बोला हमला
प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया, शराब घोटाला किया। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां न जाने कैसे-कैसे घोटाले हुए। कांग्रेस को भ्रष्ट कहने पर बुरा-भला कहा जाता है।
11:58 AM, 07-Jul-2023
पिछले नौ वर्षों में हजारों आदिवासी गांवों में पहंची सड़कें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं। भारत सरकार ने यहां करीब साढ़े 3 हजार किमी लंबी नेशनल हाईवे की परियोजनाएं स्वीकृत की है। इसमें सबसे लगभग तीन हजार किमी की परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी है।
11:55 AM, 07-Jul-2023
इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में रोजगार के बनेंगे अनेक अवसर: पीएम मोदी
भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।
11:54 AM, 07-Jul-2023
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से: पीएम मोदी
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
11:46 AM, 07-Jul-2023
नौ साल पहले 20 प्रतिशत से अधिक गांवों में नहीं थी मोबाइल कनेक्टिविटी: पीएम
9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
11:44 AM, 07-Jul-2023
रायपुर और विशाखापट्टनम की दूरी आधी हो जाएगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/Ojw2NeKUML
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
11:32 AM, 07-Jul-2023
पीएम मोदी ने किया परियोजनाओं का शुभारंभ
रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं का शुभारंभ किया और इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देंगी और राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाएंगी।
From Raipur, launching projects which will give a fillip to infrastructure development in Chhattisgarh and further progress of the state. https://t.co/EM587VmdrD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2023
11:11 AM, 07-Jul-2023
सीएम बघेल ने पीएम मोदी का किया स्वागत
माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय @PMOIndia श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूँ।
|| जय सिया राम || pic.twitter.com/EqdWyzfOb1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
11:08 AM, 07-Jul-2023
रमन सिंह ने ट्ववीट कर पीेएम मोदी का किया स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हम छत्तीसगढ़ की इस पावन धरती पर आपका स्वागत करते हैं।
छत्तीसगढ़ के पवित्र भुइँया, जिहा हावे माता कौशल्या के धाम,,
इंहा आपके स्वागत करत हे जमो छत्तीसगढ़िया कइके जय श्री राम।।
जनआकांक्षाओं की पूर्ति के प्रेरक, जन-जन के मन में बसने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी का माता कौशल्या की भूमि छत्तीसगढ़ में… pic.twitter.com/bwAa8TEOZI
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 7, 2023
11:04 AM, 07-Jul-2023
पीएम मोदी को सीएम बघेल ने किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को मंच सम्मानित किया। मंच पर पीएम के अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित करीब 7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। https://t.co/MewUVvT2St pic.twitter.com/PM2qn0SS00
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
[ad_2]
Add Comment