[ad_1]
PM MODI
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र जाएंगे। महाराष्ट्र के सोलापुर में वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे पर राज्य को करीब दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सोलापुर पहुंचेंगे, जहां वह आठ अम्रुत (AMRUT (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation)) योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये योजनाएं करीब दो हजार करोड़ की हैं।
पीएम आवास योजना के तहत बने 90 हजार घरों की देंगे सौगात
महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी पीएम आवास योजना के तहत बने 90 हजार से ज्यादा मकानों को भी जनता को समर्पित करेंगे। सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी में बने 15 हजार घरों को भी लाभार्थियों को सौंपा जाएगा। इन घरों को लाभार्थियों में हैंडलूम वर्कर, वेंडर्स, पावरलूम वर्कर, बीड़ी वर्कर और ड्राइवर आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में पीएम-स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे।
#WATCH | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi will dedicate more than 90,000 houses completed under PMAY-Urban in Maharashtra. He will also dedicate 15,000 houses of Raynagar Housing Society in Solapur, whose beneficiaries comprise thousands of handloom workers and vendors,… pic.twitter.com/1xMBNwD2wk
— ANI (@ANI) January 19, 2024
[ad_2]
Recent Comments