[ad_1]
धरने पर बैठे किसान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
जालंधर में गन्ने के मुद्दे को लेकर किसानों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। नेशनल हाईवे के बाद अब उन्होंने रेल ट्रैक जाम कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक न हो पाने के बाद किसान गुरुवार को धन्नो वाली के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल भी उन्हें रोक नहीं पाया।
यह भी पढ़ें: Punjab: सुल्तानपुर लोधी में निहंगों और पुलिस के बीच फायरिंग, होमगार्ड जवान की मौत, डीएसपी समेत दस घायल
फगवाड़ा में रोकी गई शताब्दी
किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठते ही ट्रेनें प्रभावित होने लगी है। रेलवे के मुताबिक इस ट्रैक से रोजाना चौबीस घंटे में 120 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। गुरुवार को 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं, अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए रेल अफसरों की बैठक शुरू हो गई है।
रेलवे ट्रैक बंद होते ही शताब्दी एक्सप्रेस को कपूरथला के फगवाड़ा में रोक दिया है। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन होने के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी स्टेशन पर रोक दिया गया है।
जालंधर सिटी स्टेशन से होगा डायवर्जन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर धरने से पहले फिरोजपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं, अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का डायवर्जन जालंधर सिटी स्टेशन से होगा। इस दौरान लुधियाना, अंबाला, पानीपत, दिल्ली के जरिए अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनें नकोदर से फगवाड़ा होकर निकलेंगी। नकोदर फगवाड़ा सिंगल लाइन होने के कारण ट्रेन घंटों लेट होगी।
[ad_2]
Add Comment