[ad_1]
बरामद हथियार और नकदी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गुरदासपुर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में नारको टेरर नेटवर्क को ध्वस्त किया है। हेरोइन और हथियार सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने तस्करों से 11.20 लाख रुपये कैश, एक ग्लोक पिस्तौल, दो मैग्जीन और 46 कारतूस भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई 27 जुलाई को आईपीएस अधिकारी व दीनानगर के एएसपी आदित्य वारियर के नेतृत्व में 18 किलो हेरोइन हेरोइन बरामद करने के बाद जांच दौरान सामने आई जानकारी के आधार पर की है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव ने बुधवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डीआईजी भार्गव ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उड़ी के गांव मारिया कमलकोट निवासी रवील कटारिया, गांव धानी सीडान निवासी इम्तियाज अहमद, उसके भाई मुख्तयार अहमद, फियाज अहमद और इसी गांव के नफीज अहमद मोहम्मद लतीफ के रूप में बताई। डीआइजी नरेंदर भार्गव ने बताया कि हेरोइन और हथियार मंगवाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। धरपकड़ में पुलिस ने सेना का भी सहयोग लिया।
[ad_2]
Add Comment