[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा (पंजाब)
Updated Tue, 01 Aug 2023 08:54 PM IST
राजपुरा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भाजपा के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय निजी कार्यक्रम के दौरान राजपुरा-शंभू रोड पर एक सम्मान समारोह में पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे भविष्य में अकाली दल से गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। जब विपक्ष बेमेल गठजोड़ करने में लगा है। उनका आपस में खून-खराबा भी होता है तो ऐसे में अकाली दल तो फिर भी हमारा पुराना मित्र है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हम सभी ने ही देखा बंगाल में टीएमसी ने कांग्रेस व सीपीएम के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की हैं। इसके बावजूद आपस में एक साथ इकट्ठे होकर दिल्ली में बैठ रहे हैं। उन्हें अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं की कोई परवाह नहीं तो आप समझ सकते हैं। वह अपने विरोधियों से समझौता कर कार्यकर्ताओं के साथ भी विश्वासघात कर रहे हैं। ज्ञानव्यापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ सांविधानिक पद पर हैं। वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। अगर उन्होंने कोई बात कही होगी तो जिम्मेदारी से कही होगी और इसलिए उनकी किसी बात पर कोई कमेंट नहीं करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा हल्का घनौर के इंचार्ज विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा हाईकमान की तरफ से चौथी बार राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। मंगलवार को वह अपने निजी कार्यक्रम के चलते पंजाब पहुंचे।
[ad_2]
Add Comment