[ad_1]
राजस्थान चुनाव
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। बसपा ने सूरतगढ़ से महेंद्र भाटू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से तरुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिकाप्रशाद और सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से ब्रह्मसिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले बसपा ने 27 अक्तूबर को भी 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था।
बसपा सुप्रीमों कर चुकीं हैं 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
बसपा सु्प्रीमो मायावती राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से पार्टी लगातार प्रत्याशियों के नामों का एलान कर रही है।
2018 में जीते थे छह विधायक
इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर छह प्रत्याशी जीत दर्ज कर विधायक बने थे। लेकिन, सचिन पायलट की बगावत के बाद सरकार पर आए संकट के समय गहलोत ने सभी को कांग्रेस में शामिल करा लिया था। लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे।
[ad_2]
Add Comment