[ad_1]
फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी जब पहली बार आपने सुनी तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?
कोई साढ़े तीन साल पहले जब इस फिल्म के लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे ये कहानी सुनाई थी तो मुझे याद है कि कहानी सुनना खत्म करते ही मैं कुछ बोल ही नही पाया। मैं सीधे अपने बाथरूम गया और खुद को शीशे देखते हुए सोचने लगा कि मैं ये कर पाऊंगा कि नहीं। ये एक ऐसा किरदार है जो मैंने पहले कभी सुना नहीं था।
इससे पहले आपने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्में देखी थीं?
‘अर्जुन रेड्डी’ मुझे बहुत अच्छी लगी थी। मुझे लगा कि इससे बेहतर लव स्टोरी कोई बन ही नहीं सकती। फिर संदीप ने वही कहानी ‘कबीर सिंह’ में बनाई तो मैंने कहा कि ये फिल्म हिट हो ही नही सकती। ये मेरी चुनौती है। मुझे लगा था कि ‘अर्जुन रेड्डी’ के कलाकारों का जो अभिनय है, जो संगीत है वह दोबारा हो ही नहीं पाएगा। लेकिन, उन्होंने इसे फिर कर दिखाया। ये मेरा सौभाग्य है कि उनके जैसे निर्देशक ने मुझे ये फिल्म ऑफर की।
और, फिल्म में काम करने का अनुभव तो अच्छा ही रहा होगा..
बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। संदीप मेरे हिसाब से ये इतने वास्तविक लेखक और निर्देशक हैं कि इस फिल्म का कोई भी लम्हा, कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जो पहले मैंने कहीं भी, कभी भी महसूस किया हो।.हम सब शूटिंग के दौरान बातें भी करते थे कि ये सब जरूर संदीप के निजी जीवन में हुआ होगा, नहीं तो इतना सब इनके पास आता कहां से है। हम जैसे कलाकार मरते हैं कि ऐसी फिल्म में काम करें, ऐसे निर्देशक के साथ काम करें।
[ad_2]
Add Comment