[ad_1]
09:00 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ को पांचवां झटका
लखनऊ को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। यश दयाल ने आयुष बदोनी को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। बदोनी खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं।
08:54 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ को चौथा झटका
लखनऊ को 143 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। क्विंटन डिकॉक 56 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रीस टॉप्ली ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। फिलहाल निकोलस पूरन और आयुष बदोनी क्रीज पर हैं। 17 ओवर पूरे हो चुके हैं।
08:48 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: डिकॉक शतक के करीब
लखनऊ ने 16 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं। फिलहाल निकोलस पूरन दो रन और क्विंटन डिकॉक 80 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों अगले चार ओवर में ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पिछले तीन ओवर में शानदार गेंदबाजी की है और केवल 20 रन दिए हैं।
08:36 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका
लखनऊ को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मार्कस स्टोइनिस 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। स्टोइनिस ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन है। फिलहला डिकॉक और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।
08:27 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: डिकॉक का अर्धशतक
क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंद पर आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 102 रन है। फिलहाल डिकॉक 38 गेंद में 58 रन और मार्कस स्टोइनिस नौ गेंद में नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:16 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका
लखनऊ की टीम को नौवें ओवर में 73 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया। वह 11 गेंद में छह रन बना सके। फिलहाल डिकॉक 43 रन बनाकर और स्टोइनिस क्रीज पर हैं। इससे पहले मैक्सवेल ने केएल राहुल (20) को आउट किया था।
07:56 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ को पहला झटका
लखनऊ सुपरजाएंट्स को 53 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान केएल राहुल 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 54 रन है।
07:35 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रीस टॉप्ली के पहले ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन चौके की मदद से 12 रन बटोरे। डिकॉक के साथ राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन है।
07:05 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव। इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।
07:01 PM, 02-Apr-2024
RCB vs LSG Live: बेंगलुरु ने टॉस जीता
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को शामिल किया गया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets elect to bowl against @LucknowIPL
Follow the Match ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/aquuVQEtm5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
[ad_2]
Recent Comments