अपनी फिल्मों ‘उग्रम’, ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ और ‘सलार 1’ के किरदारों की चर्चा चलने पर निर्देशक प्रशांत नील बताते हैं, ‘अमिताभ बच्चन इकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्होंने विलेन को भी हीरो बना दिया। इसलिए, मैं भी अपनी फिल्मों के साथ ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मैं अपने सकारात्मक किरदारों की भी नकारात्मकता दिखाने की कोशिश करता हूं। मेरा एक ही मूल मंत्र है और वह ये कि हीरो मेरी फिल्म का सबसे बड़ा खलनायक होना चाहिए।’
Salaar Vs KGF Vs Pushpa Hindi: साउथ की फिल्मों में ‘सलार’ को मिला ये नंबर, ‘पुष्पा पार्ट 1’ से तीन गुना आगे
Add Comment