अभिनेता शरमन जोशी के करियर की सबसे सफल फिल्म रही है, ‘थ्री इडियट्स’। इस फिल्म में काम मिलने के पीछे बहुत ही दिलचस्प कहानी है। इस फिल्म में काम करने का ऑफर शरमन जोशी को तब मिला जब वह थियेटर में फिल्म देखने जा रहे थे। इतना ही नहीं इस फिल्म को साइन करने से पहले इस फिल्म को लेकर शरमन जोशी की राजकुमार हिरानी ने तीन बार मुलाकात थियेटर में हुई। फिर इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, इस फिल्म में काम मिलने के पीछे और भी दिलचस्प खुलासा शरमन जोशी ने अमर उजाला से एक मुलाकात के दौरान किया। शरमन जोशी इन दिनों सोनी लिव की वेब सीरीज ‘कफस’ को लेकर चर्चा में हैं।
आप अमिताभ बच्चन की एबीसीएल कंपनी से लांच होने वाले थे, लेकिन आपकी शुरुआत विनय शुक्ला फिल्म ‘गॉडमदर’ से हुई ?
जब मेरे पास ‘गॉडमदर’ का ऑफर आया उस समय मैं एबीसीएल के साथ अनुबंधित था। एबीसीएल के टैलेंट प्रतियोगिता के जरिए टॉप टेन लडको में से मैं चुना गया था। एक दो महीने में फाइनल राउंड होने वाला था, जिनसे दो लड़के और दो लड़कियां फिल्म में लांच होने वाले थे। चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी वाली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ अलग फिल्म थी, इसका इससे कुछ लेना देना नहीं था। एबीसीएल कंपनी में कुछ परेशानियां शुरू हुई, उस वजह से कॉन्टेस्ट थम गया। इस फिल्म के लिए विनय शुक्ला ने सबसे पहले सत्यदेव दुबे के साथ बात की थी। सत्यदेव दुबे ने ही उन्हें मेरे नाम का सुझाव दिया था। विनय शुक्ला ने मेरा नाटक देखा और उन्हें मेरा काम पसंद आया। फिर उन्होंने एबीसीएल से संपर्क किया। शबाना आजमी के माध्यम से विनय शुक्ला ने जया बच्चन से बात की। मुझे याद है कि ‘गॉडफादर’ के लिए विजय शुक्ला ने जया बच्चन को फिल्म का नरेशन सुनाया, मैं भी जया जी के साथ बैठा हुआ था। जया जी ने फिल्म का नरेशन सुनने के बाद मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि यह फिल्म आपको करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Kanhaiya Lal murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनेगी फिल्म? दिवंगत दर्जी के बेटे ने किया खुलासा
और फिर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ में आपको इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला..
राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ करने का सबसे बड़ा कारण यही था कि इस फिल्म में रेखा जी, अजय देवगन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित और महिमा चौधरी के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। मैने सोचा कि उस फिल्म से जुड़ना मेरे लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। फिल्म से जुड़े और बहुत ही अच्छे अनुभव रहे। ‘लज्जा’ और ‘स्टाइल’ की शूटिंग एक साथ शुरू हुई।
इसी तरह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘रंग दे बसंती’ और डेविड धवन की ‘शादी नंबर वन’ की शूटिंग भी साथ ही चली, कहते हैं कि ‘रंग दे बसंती’ के लिए आमिर खान को आपके हिसाब से अपनी डेट एडजस्ट करनी पड़ी थी?
हां, उस समय डेट्स की बहुत मारामारी थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा बहुत चिंतित थे। आमिर खान ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने मेरा नाम लेकर उन्हें डेट्स की समस्या बताई। इसके बाद आमिर खान ने अपनी तारीखें मेरी तारीखों के हिसाब से निकालीं और मैं मैं ‘रंग दे बसंती’ में काम कर पाया।
और फिर ‘रंग दे बसंती’ के बाद ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान के साथ दोबारा कैसे जुड़ना हुआ?
राजू सर ( राजकुमार हिरानी) ने मेरी फिल्म ‘स्टाइल’ देखी देखी थी। ‘थ्री इडियट्स’ पर वह काम शुरू कर रहे थे तो इस फिल्म को इन करने से पहले हमारी तीन-चार मुलाकातें थियेटर में हुई थी। पहली मीटिंग बांद्रा के एक थियेटर ग्लोबस में हुई थी। राजू सर अपनी टीम के साथ टिकट विंडो से थोड़ा पहले खड़े थे। मैं टिकट खिड़की पर 20 मिनट लेट पहुंचा था और करेंट बुकिंग बंद हो गई थी। मैं यह सोचकर निकल रहा था कि कहीं और जाकर बैठूंगा तभी पीछे से राजू सर की आवाज आई। अरे, शरमन! तब उन्होंने कहा था, तुम्हारे लिए मेरे ध्यान में एक रोल है। मैं चाहता हूं कि तुम करो, मैं तुमको फोन करूंगा।
Add Comment