[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
सुरक्षाबलों ने जम्मू के ज्यौड़ियां क्षेत्र के पटवार छन्नी दिवानू के नजदीक रविवार की सुबह ड्रोन से गिराए गए हथियारों के दो पैकेट बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। इन पैकेटों में छह बैटरी चालित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक पिस्तौल, कारतूस और 35 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा रखी गई थी। जिन खेतों से यह सामान बरामद किया है वह नियंत्रण रेखा के पास स्थित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह हथियार आतंकियों के लिए भेजे गए थे। इसी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार हथियारों के पैकेट कि सुबह करीब 7.50 बजे खौर क्षेत्र के चन्नी दीवानो गांव में एक खुले मैदान में देखे गए। सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया और बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिससे छह आईईडी, एक 9-एमएम इटली में बनी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 30 राउंड, एक हैंड ग्रेनेड,35,000 की नकदी,एक टेप, रिलीजिंग कार्ड, जिप टाइप प्लास्टिक लॉक निकला। सामान को जब्त करने के बाद सेना और पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस जांच में जुटी है कि इन हथियारों को किसके लिए भेजा गया था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पड़ोसी मुल्क में बैठे आतंकी कई तरह की कोशिशें कर रहे हैं। बीती रात ही क्षेत्र के हमीरपुर क्षेत्र में भारतीय सेना ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। किस्तान आए दिन ड्रोन से सीमा पार से हथियार और नशा भेज रहा है लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की सतर्कता से उसकी हर कोशिश को नाकाम किया जा रहा है।
हथियारों का जखीरा मिलने से क्षेत्र के दहशत
खेत में जिस स्थान से पैकेट मिला, उसके कुछ ही दूरी पर गांव हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी घटनाओं से डर का माहौल है। पुलिस का कहना है जांच तेज कर दी गई है। शक है कि क्षेत्र में ही आतंकियों का कोई मददगार है। उसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा। बता दें की लोआकी खड्ड से भी कुछ दिन पहले एक पैकेट मिला था।
[ad_2]
Add Comment