[ad_1]
missiles
– फोटो : File Photo
विस्तार
अमेरिका ने एक बार फिर यमन में हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। अमेरिका ने सभी ठिकानों पर मिसाइले दागीं हैं। अमेरिकी सेना ने मंगलवार को बताया कि एक कार्रवाई के दौरान उन्होंने हूती विद्रोहियों के लिए जा रहे एक जहाज से ईरान में निर्मित मिसाइलें और हथियारों को जब्त भी किया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान अमेरिका के दो कमांडो लापता हो गए।
हूती हमलों में कोई घायल नहीं हुआ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हूती संगठन ने मंगलवार को लाल सागर में एक समुद्री हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की। बता दें, हूती हमलों में कोई घायल नहीं हुआ था। ग्रीक शिपिंग और द्वीप नीति मंत्रालय ने बताया कि जहाज स्वेज नहर के उत्तर की ओर जा रहा था।
शुक्रवार को भी अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ किया हमला
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को अमेरिकी और ब्रिटिश हमले के बावजूद हूती संगठन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अमेरिका-ब्रिटेन ने पिछली बार युद्धपोतों और पनडुब्बियों की मदद से टॉमहॉक मिसाइलें लॉन्च की गई थीं। दोनों देशों ने 28 विभिन्न स्थानों पर 60 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया था।
[ad_2]
Recent Comments