[ad_1]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने आज गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाला मामले में हुई है। संजय को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन इस बीच संजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी मां के 2 बार पैर छूते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
वीडियो में संजय सिंह झुककर अपनी मां के 2 बार पैर छू रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि चिंता ना करो। हिम्मत से रहो। इस वीडियो के कैप्शन में आम आदमी पार्टी ने लिखा है, ‘जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। ना डरे थे, ना डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।’
संजय सिंह की मां ने कही ये बात
संजय सिंह की मां ने ANI ने बात करते हुए कहा, ‘भैया, क्या बोलें, एक निर्दोष आदमी को इस तरह से गिरफ्तार करना बहुत ही बड़ा गुनाह है। मेरा बेटा एक दम निर्दोष है। इतना ईमानदार लड़का हम देखे ही नहीं। सभी मां अपने बच्चे की तारीफ करती हैं। लेकिन इसकी (संजय सिंह) ईमानदारी को तो हम देख रहे हैं। हम इसकी सच्चाई और निष्ठा को देख रहे हैं। हम तो कहते हैं कि ऐसा बेटा सब मां पैदा करें। ‘
संजय सिंह के पिता ने क्या कहा?
संजय सिंह के पिता ने कहा, ‘हम हर कदम पर आपको (ईडी की टीम) कॉपरेट करेंगे। संजय जाने लगे तो हमने कहा कि जाओ, घबराना नहीं। मेरे ख्याल से उन्हें (ईडी की टीम) कोई आधार नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि आपको गिरफ्तार होना होगा और उन्होंने ये किया। मैंने संजय से कहा कि तुम घबराना नहीं, तुम्हारे साथ फॉलोअर्स हैं और इसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।’
ये भी पढ़ें:
AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया, घर के बाहर जमकर हंगामा, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
India TV Poll Result: क्या भारत के सभी राज्यों में होनी चाहिए जातीय जनगणना? जनता ने दिया ये जवाब
Latest India News
[ad_2]
Add Comment