[ad_1]
भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा मंगलवार (27 जून) को कर दी गई। टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, फाइनल मैच में इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी मुंबई और कोलकाता को सौंपी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है कि किसी मैदान पर खेलेगा?
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। उसके मुताबिक, अंक तालिका में पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को खेलेगी। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों के लिए कुछ अपवाद भी रखे गए हैं। कई क्रिकेट फैंस के ये समझ नहीं आए।
[ad_2]
Add Comment