[ad_1]
#WATCH | Bagdogra: TMC MP Derek O’Brien’s “We want Supreme Court-monitored elections” tweet, WB BJP president Sukanta Majumdar says, “Derek O’Brien and his party leaders want to make a new Constitution. Let us do one thing, we should let Mamata Banerjee write the new… pic.twitter.com/JndAj3OMdN
— ANI (@ANI) March 19, 2024
भाजपा का पलटवार
डेरेक ओ ब्रायन की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आम चुनाव कराने की मांग पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘डेरेक ओ ब्रायन और उनकी पार्टी के नेता नया संविधान बनाना चाहते हैं। चुनाव आयोग के पास देश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। यह राज्य के निर्वाचन आयोग की तरह काम नहीं करेगा, जो वो सब करे, जो ममता बनर्जी उनसे कहेंगी।’
उल्लेखनयी है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी समेत छह राज्यों को गृह सचिवों को हटा दिया। जिन राज्यों को गृह सचिव हटाए गए हैं, उनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। साथ ही आयोग ने बीएमसी के कमिश्नर और मिजोरम के एक आईएएस अधिकारी को भी हटाने का आदेश दिया है। बीएमसी ने एक दिन पहले ही चुनाव आयोग से बीएमसी कमिश्नर को तबादले से छूट देने की अपील की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने यह अपील खारिज कर दी। हटाए गए अधिकारियों के पास संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे।
[ad_2]
Recent Comments