[ad_1]
नशे की अंधेरी राह में उजाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नशे के खिलाफ शनिवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में युवाओं की टोलियां आवाज बुलंद करेंगी। अमर उजाला नशे की अंधेरी राह में उजाला नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम को पुरस्कृत करेंगे।
अमर उजाला नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हर संस्थान की अधिकतम 10 सदस्यीय टीम ””नशे की अंधेरी राह में उजाला”” थीम पर अपनी प्रस्तुति देगी। प्रस्तुति के लिए टीम का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। अमर उजाला का निर्णायक मंडल सभी टीमों की प्रस्तुति को बारीकी से देखेगा और प्रथम, द्वितीय, तृतीय टीम के अलावा बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रिप्ट के साथ ही अन्य का चयन करेगी।
ये हैं निर्णायक
सतीश शर्मा (अभिनेता), आलोक जोशी (लेखक व मोटिवेशनल स्पीकर), मानवी नौटियाल (फिल्म निर्माता), श्रीश डोभाल (वरिष्ठ रंगकर्मी) और जयदेव भट्टाचार्य (लघु फिल्म निर्माता)
साइकिल रैली से करेंगे जागरूक
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सुबह देहरादून साइक्लिंग क्लब के सदस्य जागरूकता रैली निकालेंगे। यह रैली सुबह नौ बजे बल्लूपुर चौक से शुरू होकर कौलागढ़ व नींबूवाला होते हुए हिमालयन कल्चरल सेंटर तक पहुंचेगी।
आप भी ऐसे देख सकते हैं प्रतियोगिता
अगर आप भी इस प्रतियोगिता को देखना चाहते हैं तो अपने कॉलेज का आईकार्ड लेकर एंट्री पा सकते हैं। बिना आईकार्ड एंट्री नहीं दी जाएगी।
पांडवाज की टीम मचाएगी धूम
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पांडवाज ग्रुप की टीम धूम मचाएगी। पांडवाज टीम न केवल गढ़वाली लोकगीतों से समां बांधेगी बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति भी जागरूक करेगी।
ये टीमें कर रहीं प्रतिभाग
डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट, स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज, पंडित ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज, ऋषिकेश, राजकीय पीजी कॉलेज, नई टिहरी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय परिसर, दून ग्रुप ऑफ कॉलेज, दून यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज, साहिया, सीआईएमएस इंस्टीट्यूट, कुआंवाला, यूआईएचएमटी कॉलेज, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉ. पीडीबीएच गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार, डीडी कॉलेज, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी, आईटीएम चकराता रोड, राजकीय डिग्री कॉलेज, देहरादून, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, हरिद्वार यूनिवर्सिटी, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मदरहुड यूनिवर्सिटी, रुड़की, उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस, एसजीआरआर पीजी कॉलेज, श्रीदेव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, साईं इंस्टीट्यूट, जगन्नाथ विश्व कॉलेज, श्रीजी कल्चरल ग्रुप, डी.डब्लू.टी कॉलेज, राजकीय पीजी कॉलेज, नई टिहरी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, तुलाज इंस्टीट्यूट और एम्स ऋषिकेश।
[ad_2]
Recent Comments