[ad_1]
बेंगलुरु. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 विश्व कप होगा. हेड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवरों के विश्व कप में शतक जमाए थे. अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं.
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंटरव्यू में कहा ,‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है. मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं. अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है. सभी प्रारूपों में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं. यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है. विश्व कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और शीर्षक्रम पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी. इस लय को विश्व कप में लेकर जा सकूंगा.’
टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम ने बनाया सबसे छोटा स्कोर… 79 पर ढेर हो चुकी है टीम इंडिया, एक टीम तो 10 ओवर में लौट चुकी है पवेलियन
VIDEO: धोनी स्टाइल में रन आउट… संजू सैमसन ने गिरते पड़ते गेंद को स्टंप्स पर दे मारा, खतरनाक बल्लेबाज का ऐसे किया काम तमाम
आईपीएल का पूरा सत्र खेलने से विश्व कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है. यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘ यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं. यह सुनिश्चित करूं कि विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं.’
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बतौर ओपनर ट्रेविस हेड ने 5 मैचों में 133 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा है. हेड के अंदर आत्मविश्वास उस समय जगा जब उन्होंने सात साल में अपने पहले आईपीएल मैच में 24 गेंदों में 62 रन बनाए. विश्व कप में वह टीम के अहम खिलाड़ी होंगे.
.
Tags: IPL 2024, Sunrisers Hyderabad, T20 World Cup, Travis Head
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 13:58 IST
[ad_2]
Recent Comments