[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली अब अपने करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां वे हर मैच में कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच भी ऐसा ही है, जिसमें विराट कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं या कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का है. विराट कोहली बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, वे सौरव गांगुली के 113 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड वैसे तो विराट से अभी काफी दूर है. सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड तक विराट पहुंच पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन इतना तय है कि विराट कोहली टेस्ट मैच खेलने के मामले में 2024 में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ने वाले हैं.
विराट कोहली अब तक 112 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. केपटाउन में खेला जाने वाला मुकाबला विराट का 113वां टेस्ट होगा. मौजूदा समय में सिर्फ दो एक्टिव क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, इंग्लैंड के जो रूट (135) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (125) हैं. अगर हम ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में 45वें नंबर पर हैं.
भारत को साल 2024 में 15 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर विराट कोहली ये सारे मैच खेलते हैं तो साल के अंत तक 127 टेस्ट मैच खेल चुके होंगे. अगर विराट ऐसा करते हैं तो ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, जावेद मियांदाद, एबी डिविलियर्स जैसे 21 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. यानी विराट कोहली साल के अंत तक सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में टॉप 25 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे.
ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सौरव गांगुली (113) और डेनियल वेटोरी (113) बराबरी पर हैं. इसी तरह एबी डिलिवियर्स और कॉलिन काउड्रे 114-114 टेस्ट के साथ बराबरी पर हैं. माइकल क्लार्क और माइक आथर्टन ने 115-115 टेस्ट मैच खेले हैं. दिलीप वेंगसरकर और डेसमेंड हेंस (116) बराबरी पर हैं. विराट कोहली फरवरी 2024 खत्म होने तक गांगुली के अलावा, डिविलियर्स, काउड्रे, क्लार्क, आथर्टन, वेंगसरकर और हेंस को पीछे छोड़ सकते हैं.
जैसा कि आपको पता है कि भारत इस साल 15 टेस्ट मैच खेलेगा. अगर विराट ने ये सारे मैच खेले तो वे सुनील गावस्कर (125), जावेद मियांदाद (124), हाशिम अमला (124) और ग्लेन मैक्ग्रा (124) को भी पीछे छोड़ देंगे. विवियन रिचर्ड्स (121), इंजमाम उल हक (120) जैसे दिग्गज भी विराट से पीछे छूट जाएंगे.
.
Tags: India vs South Africa, Sourav Ganguly, Sunil gavaskar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 09:57 IST
[ad_2]
Add Comment